इं‍ग्‍लैंड दौर पर गई भारतीय टीम ने पहले टेस्‍ट मैच में जेम्‍स एंडरसन के खिलाफ लेवल 3 का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद इंग्‍लैंड टीम ने भी भारतीय बल्‍लेबाज रवींद्र जडेजा के खिलाफ भी लेवल 2 का मामला दर्ज कराया था.


जडेजा के खिलाफ आरोप तयइस मामले की सुनवाई में टीम इंडिया के बॉलिंग आलराउंडर रवींद्र जडेजा के खिलाफ लेवल 1 का आरोप तय किया गया है. इस आरोप के तहत रविंद्र जडेजा की मैच फीस के 50 परसेंट राशि को काट लिया जाएगा. आईसीसी की जांच समिति ने इस बारे में सूचना प्रोवाइड करा दी है. जडेजा के साथ बीसीसीआईइस मामले में रविंद्र जडेजा के साथ टीम इंडिया खड़ी दिखाई पड़ रही है. बीसीसीआई ने कहा कि हम इस फैसले के खिलाफ हैं और जडेजा के साथ खड़े हैं. इसके बाद बोर्ड के सेक्रेटरी ने कहा कि बोर्ड जानता है कि इस मामले में जडेजा की कोई गलती नही है और हमारा पूरा सपोर्ट जडेजा के साथ है. इसके अलावा बोर्ड के पास इस फैसले के खिलाफ जाने का अधिकार है. लेवल 2 का आरोप गलत


मैच रेफरी डेविड बून ने कहा कि जडेजा लेवल 2 का आरोप लगाया गया था लेकिन वह उस आरोप में दोषी नही हैं. हालांकि जडेजा का बिहेवियर खेल भावना के विपरीत था. इसलिए यह फाइन लगाया गया है. एंडरसन की हियरिंग 1 अगस्त

इस मामले में इंग्लैंड के खिलाड़ी जेम्स एंडरसन के खिलाफ आने वाली 1 अगस्त को मामला सुनाया जाएगा. इस मामले में भारतीय पक्ष ने उन पर लेवल 3 का आरोप लगाया है. अगर यह आरोप सिद्ध हो जाता है तो एंडरसन पर 4 मैच का बैन लग सकता है.

Posted By: Prabha Punj Mishra