लीजिए जी आ गया बाजार में 100 रुपये का नया नोट। अब सावधानी बरतने की सबसे ज्‍यादा जरूरी है। सावधानी नए नोट के फेर में जाली नोट के चक्‍कर में न फंस जाने की। जानकारी के अनुसार बैंक नोटों में लगातार सिक्योरिटी फीचर को बढ़ाने को लेकर रिजर्व बैंक ने नया तरीका निकाल दिया है। ये तरीका है नए नंबर पैटर्न संग 100 रुपये के नोट को जारी करने का।


रिजर्व बैंक ने दी जानकारी गुरुवार को रिजर्व बैंक ने कहा कि RBI ने नए नोट पर नंबरिंग पैटर्न संग महात्मा गांधी सीरीज में 100 रुपये का बैंक नोट जारी कर दिया है। इसको लेकर RBI ने कहा कि आम जनता को अगर इस नए नोट को पहचानना हो तो इसपर अंकों को आरोही आकार में छापना बैंक नोट में साफ-साफ सिक्योरिटी फीचर है। इससे लोगों को धोखा नहीं होगा।जरूरत है सतर्क रहने की


कुल मिलाकर रिजर्व बैंक की ओर से नए पैटर्न संग 100 रुपये के जिस नोट को जारी किया गया है, उसको लेकर ध्यान देने वाली बात यह है कि इन नोटों में नोट के पहले तीन अल्फा न्यूमेरिक नंबर एक समान आकार के हैं। वहीं नोट पर बाद के नंबर छोटे से धीरे-धीरे बढ़ते हुए बड़े आकार में होंगे। बाजार में आए इस नए नोट की पहचान को लेकर लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।  पहले वाले नोट भी होंगे वैध

इसके अलावा बैंक नोटों का डिजाइन हर लिहाज से महात्मा गांधी सीरीज 2005 में 100 रुपये के मौजूदा डिजाइन के समान है। इन दोनों में फर्क है तो सिर्फ नंबरिंग पैटर्न का। RBI ने कहा कि नए नोट जारी होने का मतलब ये नहीं कि पुराने नोट बाजार में नहीं चलेंगे। पहले जारी हुए नोट भी पूरी तरह से वैध होंगे। उनको लेकर लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।Hindi News from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma