नम्बर गेम

6300 के करीब लखनऊ बेंच में पेंडिंग मामले

1900 मामले इलाहाबाद आरसीटी में किये जाने हैं ट्रांसफर

907 मामले ट्रांसफर हो चुके हैं। जिनकी सुनवाई की प्रोसिडिंग शुरू

- आरसीटी इलाहाबाद में शुरू हुई रेलवे के पेंडिंग मामलों की सुनवाई

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जिस फास्ट स्पीड के साथ रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल यानी आरसीटी की स्थापना हुई। उसी स्पीड के साथ आरसीटी इलाहाबाद में पेंडिंग मामलों की सुनवाई तेजी से शुरू हो गयी। सोमवार को पहले दिन ही आरसीटी में कुल 26 मामलों की प्रोसीडिंग हुई। जिसके लिए सुबह से ही अधिवक्ताओं की भीड़ आरसीटी इलाहाबाद में बनी रही।

13 मामलों में फैसला रिजर्व

सुनवाई के पहले दिन कुल 26 मामलों ंकी प्रोसिडिंग हुयी। जिन्हें मेम्बर ज्यूडिशियल आरसीटी संजीव अग्रवाल के सामने रखा गया। रेल दुर्घटना, मौत के साथ ही अन्य घटनाओं के 13 मामलों में निर्णय लेते हुए फैसले को रिजर्व रखा गया। जिन की सुनवाई जल्द ही होगी। रिजर्व किए गए 13 मामलों के अलावा अन्य मामलों में डेट लगी, ऑग्र्यूमेंट हुआ।

अधिवक्ताओं की चहल-पहल बढ़ी

रेलवे के ओल्ड जीएम ऑफिस में आरसीटी इलाहाबाद की स्थापना के साथ ही पुराने जीएम ऑफिस में अधिवक्ताओं की चहल कदमी बढ़ गयी। पहले दिन कई अधिवक्ता आरसीटी को देखने पहुंचे। अधिवक्ता ये जानना चाहते थे कि आरसीटी में उनके बैठने का इंतजाम है या नहीं। जिस पर रेलवे अधिकारियों ने कहा कि अभी तो शुरुआत है। जल्द ही अधिवक्ताओं के लिए बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

Posted By: Inextlive