चार किलो मटर व साहब के नाम पर चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए नायब तहसीलदार की रीडर को लोकायुक्त ने शुक्रवार दोपहर को गोरखी में पकड़ लिया। पिता के देहांत के बाद 20 बीघा जमीन दो भाइयों के नाम पर नामांतरण करने के लिए छह हजार की रिश्वत महिला रीडर ने मांगी थी। दो हजार रुपये दो दिन पूर्व रीडर ले चुकी है। मटर के थैले से बरामद 4 हजार रुपये साहब नायब तहसीलदार के नाम पर रीडर ने लिए थे। लोकायुक्त पुलिस अब जांच कर रही है कि रिश्वत मांगने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से नायब तहसीलदार की क्या भूमिका है।


चार हजार लेकर शुक्रवार को बुलायागिरवाई निवासी नंदकिशोर पुत्र सुघर सिंह लोधी ने एसपी लोकायुक्त अमित सिंह को बताया था कि गिरवाई में उसके पिता के नाम पर 20 बीघा कृषि भूमि है। पिता की मौत के बाद इस भूमि का नामांतरण उसके व बड़े भाई के नाम पर होना है। नामांतरण कराने के लिए वह पिछले 11 महीने से तहसील के चक्कर लगा रहा है, लेकिन नायब तहसीलदार कुलदीपक कुमार दुबे की रीडर अनीता श्रीवास्तव उससे 10 हजार रुपये मांग रही हैं। बाद में छह हजार रुपये में सौदा तय हुआ। जिसमें महिला रीडर ने स्पष्ट किया कि इसमें साहब को भी देने हैं। महिला रीडर ने दो हजार रुपये अपने हिस्से के 21 फरवरी को ले लिए और चार हजार लेकर शुक्रवार को बुलाया। चार हजार रुपये के साथ मटर भी लाना
नंदकिशोर ने बताया कि अनीता श्रीवास्तव ने दो हजार रुपये लेने के बाद उससे पूछा कि जिस भूमि का नामांतरण होना है, उसमें अभी कौन सी फसल है। उसने बताया कि अभी मटर लगी है। अनीता श्रीवास्तव ने उससे कहा कि चार हजार के साथ मटर भी साथ लेकर आना। नंदकिशोर ने जब चार किलो मटर व 4 हजार रुपये रीडर अनीता श्रीवास्तव को दिया, उसी समय लोकायुक्त ने पकड़ लिया।

सावधान! रिसेप्शन में मिला गिफ्ट खोलते ही हुआ ब्लास्ट, दूल्हे सहित 3 की मौत दुल्हन गंभीर

Posted By: Shweta Mishra