फेसबुक के जियो के साथ साझेदारी करने पर रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी काफी खुश हैं। अंबानी का कहना है यह पार्टनरशिप भारतीय डिजिटल इकोनॉमी को नई दिशा देगी।

मुंबई (एएनआई)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने फेसबुक के साथ 43,574 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस डील के तहत जियो अमेरिका स्थित सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक को 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी देगा। रिलायंस जियो के मुताबिक, जियो-फेसबुक की साझेदारी भारत को दुनिया के अग्रणी डिजिटल सोसाइटी में नंबर वन पर पहुंचाने में मदद करेगी।

अंबानी ने फेसबुक का किया स्वागत

मुकेश अंबानी ने बुधवार को एक वीडियो मैसेज जारी किया। जिसमें वह कहते हैं, 'रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो के सभी लोग हमारे लॉन्ग टाइम पार्टनर के रूप में फेसबुक का स्वागत करते हुए प्रसन्न हैं। हमारी साझेदारी का मूल है कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और मैं भारत में हो रहे डिजिटल चेंज में एक-दूसरे का साथ दें और सभी भारतीयों को अपनी बेहतर सर्विस उपलब्ध करा सकें।' अंबानी आगे कहते हैं कि दोनों कंपनियां लोगों को सशक्त बनाने, सक्षम बनाने और समृद्ध करने के लिए भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देंगी।

Shri Mukesh D. Ambani, Chairman, Reliance Industries Limited welcomes Mark Zuckerberg, founder @Facebook Inc as a long term and esteemed partner.#WithLoveFromJio #Jio #Facebook #MarkZuckerberg#MukeshAmbani #RelianceJio #JioDigitalLifehttps://t.co/RoHrxUpxZF

— Reliance Jio (@reliancejio) April 22, 2020

पार्टनरशिप से मिलेगा ये फायदा

इस पार्टनरशिप पर अधिक जानकारी प्रदान करते हुए, रिलायंस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ सालों में फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम ने भारत में काफी चर्चा बटोरी हैं। ऐसे में जियो की विश्व स्तरीय डिजिटल कनेक्टिविटी और फेसबुक आप में से हर एक को नए नए समाधान पेश करेगी।' उन्होंने आगे कहा कि निकट भविष्य में, जियो मार्ट और व्हॉट्सएप डिजिटल लेनदेन करने के लिए लगभग 3 करोड़ छोटी भारतीय किराना दुकानों को अपने ग्राहकों से जोडऩे में मदद करेंगे। अंबानी ने कहा, "इसका मतलब है कि आप सभी पास की स्थानीय दुकानों से दिन-प्रतिदिन के सामानों की डिलीवरी और ऑर्डर आसानी से कर सकते हैं। उसी समय, छोटे किराने अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं और डिजिटल तकनीकों का उपयोग करके रोजगार के नए अवसर पैदा कर सकते हैं।'

कोरोना को लेकर बोले अंबानी

कोरोना वायरस प्रकोप के बीच अंबानी ने लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और कहा कि भारत निश्चित रूप से मजबूत, स्वस्थ और बेहतर होगा। वह कहते हैं, 'मैं भारत में और दुनिया भर में मौजूदा असाधारण स्थिति में अच्छे स्वास्थ्य, सुरक्षा की कामना करता हूं। हम इसमें एक साथ हैं, हम इस महामारी को दूर करेंगे। कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा। हमारे सामूहिक प्रयासों से भारत निश्चित रूप से मजबूत, स्वस्थ और बेहतर होगा।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari