रिलायंस जियो ने जियो प्राइम मेंबरशिप लेने की समय सीमा बढ़ा दी है। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च रखी गई थी। लेकिन रात में ही कंपनी ने इसे 15 दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया है। यानी कि जो कस्‍टमर अभी तक प्राइम सर्विस नहीं ले पाए। उनके पास 15 अप्रैल तक का मौका है।


जियो समर सरप्राइजरिलायंस जियो इंफोकॉम ने 303 रुपए मूल्य तथा अन्य प्लान रीचार्ज कराने की अंतिम तिथि को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। साथ ही जियो प्राइम ग्राहकों को "जियो समर सरप्राइज" का तोहफा देने का एलान किया है। जियो के जो ग्राहक किसी वजह से जियो प्राइम की सदस्यता 31 मार्च तक नहीं ले पाए हैं, वे 99 रुपए देकर 15 अप्रैल तक 303 रुपए या अन्य प्लान के अपने पहले रीचार्ज के साथ जियो प्राइम की सदस्यता ले सकते हैं।क्या-क्या मिलेगा फायदा


इसी के साथ कंपनी ने अपने प्राइम सदस्यों के लिए जियो समर सरप्राइज देने की घोषणा भी की है। जो ग्राहक 15 अप्रैल से पहले 303 रुपए या उससे अधिक राशि के किसी भी प्लान का रीचार्ज कराएंगे, उनकी सेवाएं पहले तीन महीने तक उपहार के रूप में जारी रहेंगी। उनका शुल्क प्लान जुलाई महीने से ही चालू होगा। जियो समर सरप्राइज जियो प्राइम सदस्यों के लिए अनेक उपहारों की कड़ी में पहला उपहार है।एक महीने में 7.2 करोड प्राइम कस्टमर

केवल एक महीने में रिलांयस जियो के 7.2 करोड़ ग्राहकों ने जियो प्राइम को अपनाकर इसे दुनिया का अब तक का सबसे सफल विशिष्ट ग्राहक कार्यक्रम बना दिया है। ये गिनती लगातार बढ़ रही है। इतिहास में आज तक इतनी बड़ी संख्या में ग्राहक किसी निशुल्क सेवा से सशुल्क सेवा में परिवर्तित नहीं हुए हैं। रिलांयस के मुखिया मुकेश अंबानी ने ग्राहकों को जियो की सेवाएं चुनने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने दूसरी कंपनियों के ग्राहकों को भी नंबर पोर्टेबिलिटी के माध्यम से जियो का ग्राहक बनने के लिए आमंत्रित किया है।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari