उड़ीसा के दाना मांझी तो आपको याद ही होंगे। साल भर पहले अपनी मरी हुई पत्‍नी की बॉडी को लेकर 10 किमी तक पैदल चलने वाले दाना मांझी की व्‍यथा और दर्द को लेकर उस वक्‍त पूरी दुनिया सदमें में थी। आजकल एक बार फिर दाना मांझी चर्चा में हैं लेकिन इस बार उनकी बदली हुई और खुशहाल जिंदगी को देखकर लोग वाकई खुश हैं।

साल भर पहले एक-एक पैसे के मोहताज दाना मांझी की जिंदगी एक साल के भीतर बहुत कुछ बदल गई है। आजकल दाना के पास लाखों रुपए हैं। उनकी तीनों बेटिया आजकल भुवनेश्वर के फेमस स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं, क्योंकि फेमस कलिंका इंस्टीट्यूट (KISS) ने दाना मांझी की बेटियों की पढ़ाई की जिम्मा अपने ऊपर ले लिया है। दाना मांझी बताते हैं कि उनकी जिंदगी को बदलने में सरकार और कई निजी संस्थाओं ने काफी सहयोग दिया।

 

यूं बदली दाना मांझी की लाइफ
42 साल के दाना मांझी बताते हैं कि उस घटना के बाद ओडिशा सरकार ने भी उनकी काफी मदद की। राज्य सरकार की ओर से उन्हें एक इंदिया आवास मिल गया। इसके अलावा सऊदी अरब के किंग सलमान से उन्हें 9 लाख रुपए मिल गए। यही नहीं सुलभ इंटर्नेशनल ने उनकी बेटियों के नाम पर कई फिक्सड डिपॉजिट FD भी करवा दीं। इतनी सारी अलग अलग मदद मिलने से दाना की लाइफ सेटल हो गई। इसमें सिर्फ एक कमी थी कि उनके खुशहाल जीवन में उनकी पत्नी उनके साथ नहीं थी। अपनी बेटियों और खुद की खातिर दाना मांझी ने हाल ही में तीसरी शादी कर ली है। यानि कि अब उनकी जिंदगी वाकई पूरी तरह बदल चुकी है।

लाखों कमाने वाला ये IT मैनेजर खेती करने हर हफ्ते जाता है अपने गांव

मिलिट्री ने अपने लिए किए थे ये 9 शानदार अविष्कार, अब हम-आप इनके बिना रह नहीं सकते

क्या हुआ था उस वक्त
दाना मांझी की इस बदली हुई जिंदगी के पीछे वो घटना की जिम्मेदार है, जिसके कारण उनका और उनके जैसे तमाम लोगों का दर्द दुनिया से महसूस किया। पिछले साल यानि 24 अगस्त 2016 को ओडिशा के कालाहांडी में दाना मांझी को अपनी पत्नी का शव कंधे पर लादकर लेकर मीलों तक पैदल चलना पड़ा था। टीबी के कारण उनकी बीवी की सरकारी अस्पताल में मौत हो गई थी। उस घटना को याद करके दाना मांझी बताते हैं कि उस वक्त मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। पत्नी की मौत के बाद मैनें उसकी लाश को घर पहुंचाने के लिए किसी साधन की आस में अस्पताल अधिकारियों से कहा, लेकिन कोई मदद ने मिलने और पैसा न होने के कारण मैं उसके शव को एक चादर में लपेटा और चल दिया घर की ओर। उस वक्त उनकी एक बेटी भी उनके साथ मौजूद थी। source

महिला ने जीती 50 अरब की लॉटरी, छोड़ी नौकरी

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra