मतदान की तुझे याद रहे

ससुराल में तुझे नया वोट मिले

-शादी के दौरान लड़की के पापा दामाद को हाथ में थमाएगा सफेद लिफाफा

-स्टेट इलेक्शन ऑफिस अवेयरनेस के लिए रिलीज करेगा दो नए वीडियो

मतदान की तुझे याद रहे

ससुराल में तुझे नया वोट मिले

-शादी के दौरान लड़की के पापा दामाद को हाथ में थमाएगा सफेद लिफाफा

-स्टेट इलेक्शन ऑफिस अवेयरनेस के लिए रिलीज करेगा दो नए वीडियो

delip.bist@inext.co.in

DEHRADUN (15 Feb) :delip.bist@inext.co.in

DEHRADUN (15 Feb) :

बाबुल की दुआएं लेती जा

जा तुझे सुखी संसार मिले

मतदान की तुझे याद रहे

ससुराल में तुझे नया वोट मिले

ये पंक्तियां राज्य मुख्य निर्वाचन कार्यालय की तरफ से तैयार की गई हैं, जिन्हें वीडियो के जरिए वोटर्स को अवेयर करने के लिए जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इसकी स्क्रिप्ट खुद मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय

बाबुल की दुआएं लेती जा

जा तुझे सुखी संसार मिले

मतदान की तुझे याद रहे

ससुराल में तुझे नया वोट मिले

ये पंक्तियां राज्य मुख्य निर्वाचन कार्यालय की तरफ से तैयार की गई हैं, जिन्हें वीडियो के जरिए वोटर्स को अवेयर करने के लिए जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इसकी स्क्रिप्ट खुद मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ((सीईओ) के अनुभाग अधिकारी मस्तूदास ने लिखी है। कहा गया है कि युवा वोटर्स तक वीडियो के जरिए यह शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी। इसमें युवाओं को यह समझाने की कोशिश की गई है कि एक लड़की अपने मायके से विदा होकर ससुराल जाती है तो उसके सामने ससुराल में भी वोट अि1धकार कैसे मिलता है।

यह फॉर्म-7 है दामाद जी

वीडियो में कहानी के जरिए चित्रण किया गया है कि बेटी की विदाई के वक्त लड़की के पापा अपने दामाद के हाथ में एक लिफाफा थमाते हैं। अचानक दामाद सजग होता है। वह कहता है कि मैंने तो पहले ही दहेज लेने के लिए मना किया था। लड़की के पापा कहते हैं कि बेटा यह दहेज नहीं, यह तो फॉर्म-7 है। मेरी बेटी मायके से विदा हो रही है। इसके साथ यहां से उसका वोटर लिस्ट में नाम हट जाएगा और ससुराल में नए वोटर लिस्ट में नाम जुड़ जाएगा।

आ जाती है चेहरे पर मुस्कान

फिर क्या था दामाद और लड़की के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और मम्मी-पापा के पैर छूकर लड़की व दामाद विदाई ले लेते हैं। अनुभाग अधिकारी मस्तूदास कहते हैं कि यकीनन यह वीडियो युवाओं में एक प्रेरणा का काम करेगा और जो लोग वोटर बनने से वंचित रह गए हों या फिर जो लड़कियां शादी के बाद ससुराल में रह रही हों, उन्हें इसके जरिए संदेश देने की कोशिश की गई है। जल्द ही वीडियो मीडिया के जरिए सामने लाने की कोशिश की जाएगी।

Posted By: Inextlive