-नंदा राजजात पर भी गवर्नर ने शासन से मांगी रिपोर्ट

-राजधानी पेयजल आपूर्ति बहाल करने की दिए निर्देश

DEHRADUN : गवर्नर डा। अजीज कुरैशी ने नैनीताल में पॉल्यूटेड पेयजल फैलने, राजधानी के कुछ इलाकों में शुद्ध पीने के पानी की आपूर्ति व नंदा राज जात यात्रा ख्0क्ब् की तैयारियों को लेकर शासन से डिटेल रिपोर्ट तलब की है। चीफ सेक्रेट्री को लिखे पत्र में राज्यपाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया के जरिए नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में डायरिया फैलने की खबर उन तक पहुंची है। गवर्नर ने प्रभावित इलाकों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने व जल संक्रमण रोकने के लिए जन-जागरुकता संबंधी आवश्यक उपचार करने संबंधी लेखा-जोखा उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है।

राजजात यात्रा की तैयारी हो दुरुस्त

गवर्नर ने राजधानी देहरादून के कुछ इलाकों में पेयजल की आपूर्ति न होने पर भी बढ़ रही प्रॉब्लम्स को लेकर गंभीरता से लेते हुए प्रभावित इलाकों में पानी के टेंकर से आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए हैं। खास बात यह है कि राज्यपाल ने इस साल क्7 अगस्त से तीन सितंबर के मध्य प्रस्तावित हिमालयी कुंभ नंदा राजजात यात्रा को सुरक्षित व व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए व्यवस्थाओं की डिटेल रिपोर्ट भी मांगी है। उन्होंने टॉयलेट्स, बाथरूम्स, हेल्थ व मेडिकल फैसिलिटीज जैसे सुविधाओं को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे यात्रा सुरक्षित व बेहतर ढंग से आयोजित की जा सके।

Posted By: Inextlive