हैंडबैग्स वॉलेट्स और बेल्ट्स कलेक्ट करने का फायदा तभी है जब उन्हें ठीक से स्टोर किया जाए और इसीलिए इन्हें स्टोर करने की सही टेक्नीक जानना जरूरी है.

For handbags and wallets

पर्स या हैंडबैग को कभी भी हैंगर में टांग कर ना रखें. ऐसा करने से उनका एक्चुअल शेप पूरी तरह से खराब हो सकता है.लेदर के बैग और पर्स को हीट और मॉइश्चर वाली जगहों से दूर रखें वरना इनमें पैचेज या फंगस हो सक ते हैं. जहां भी इन्हें रखें उसके सरफेस पर सॉफ्ट कपड़ा जरूर बिछाएं. इससे बैग पर स्क्रैच नहीं पड़ेंगे. बैग्स जमीन से सटी रैक में रखने के बजाय ऊपर वाली रैक में रखें क्योंकि इससे डस्ट और मॉइश्चर दोनों दूर रहेंगे.  बिना जिप वाले या ओपन बैग्स को हमेशा टिश्यू या सॉफ्ट फैब्रिक से रैप कर रखें. ये उन्हें डस्ट और स्क्रैच दोनों ही से बचाएग


Store your belts this way

बेल्ट्स को सेफ्टी से रखने के लिए वॉर्डरोब में किसी हुक में हैंग कर सकते हैं या फिर हैंगर में टांग कर रख सकते हैं.बेल्ट्स को मोड़ कर नहीं रखना चाहिए. इससे उसमें रिंकल्स पडऩे लगते हैं.  यदि आप लेदर बेल्ट्स के शौकीन हैं तो बेल्ट्स को पानी से दूर ही रखें. पानी पड़ते ही बेल्ट्स खुलने लगती हैं. इससे बैल्ट का लुक खराब हो जाता है. बेल्ट को दरवाजे के कुंडे में हैंग नहीं करना चाहिए. लगातार टांगने से बैल्ट कट जाती है. बैल्ट के साइड्स में निशान भी पड़ जाते हैं. -मधुकर शर्मा, लेदर गुड्स शॉप ओनर

Posted By: Surabhi Yadav