कोविड 19 संकट के बीच कोरोना वारियर्स को ट्रिब्यूट देने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। तीन मिनट की इस फिल्म में रिलायंस ने सभी कोरोना वारियर्स को सलाम किया है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 'कोरोना हारेगा इंडिया जीतेगा' से प्रेरित एक शॉर्ट फिल्म रिलीज की है। यह तीन मिनट की फिल्म है जिसमें कोरोनो वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे योद्ओं को सलाम किया गया।आरआईएल के प्रवक्ता ने कहा, "यह एक छोटी और प्रेरक फिल्म है। महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे वारियर्स को हमारी तरफ से ट्रिब्यूट है। इस फिल्म में आखिर में नीता अंबानी भी नजर आती हैं और कहती हैं, हम सब मिलकर इस लड़ाई को जीतेंगे।

Our tribute to the resilient spirit of India in its fight against the Coronavirus pandemic. Led by Reliance Foundation Chairperson, Mrs Nita Ambani, we at Team Reliance are proud to support this fight.#CoronaHaaregaIndiaJeetega@VishalMMishra @mekaushalkishor pic.twitter.com/B1V93Aa0Qi

— Reliance Foundation (@ril_foundation) May 15, 2020सोशल मीडिया पर उपलब्ध है वीडियो

इस शॉर्ट फिल्म में गाना गाने वाले सिंगर विशाल मिश्रा हैं और उन्होंने ही इसका संगीत भी दिया है। इस वीडियो को रिलायंस फाउंडेशन के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। ट्विटर से लेकर फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो उपलब्ध है। इसमें रिलायंस फाउंडेशन के कामों को भी दिखाया गया। वीडियो में आप देखेंगे कि रिलायंस सभी की हर संभव मदद कर रहा। आरआईएल के प्रवक्ता ने कहा, "हमारी फिल्म के 95 प्रतिशत हिस्से को नए सिरे से शूट किया गया और संबंधित अधिकारियों से इसकी परमीशन ली गई थी।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari