Rishi Kapoor Death गुरूवार सुबह की शुरूआत दिल तोड़ने वाली खबर के साथ हुई कि रंग भरे बादलों पर अपना नाम लिखने के लिए वेटेनर एक्टर ऋषि कपूर सात आसमान के पार चले गए। इसके बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई इसी के बीच अब उनके परिवार ने एक बयान जारी करके सभी फैंस औऱ फ्रेंडस से कहा है कि वे चाहते थे कि लोग उन्हें मुस्कराहट के साथ याद करें आंसुओं के नहीं। इसलिए उनको याद करके दुखी ना हों।

मुंबई (एएनआई)। Rishi Kapoor Death: अभिनेता ऋषि कपूर के परिवार ने गुरुवार को उनके निधन पर एक बयान जारी किया जिसमें बताया गया कि किस तरह ये एक्टर अपने दो साल के कैंसर के इलाज के दौरान पूरी तरह जिंदादिली से जीने के लिए दृढ़ संकल्प रहा। आज सुबह 8:45 पर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

अंतिम समय में भी हंसाते रहे

एक इमोशनल नोट में ऋषि के परिवार ने कहा कि कि हमारे प्यारे ऋषि कपूर, ल्यूकेमिया के साथ दो साल की लंबी लड़ाई के बाद आज सुबह 8:45 पर अस्पताल में शांति से इस दुनिया से चले गए। अस्पताल के डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों ने कहा कि वे आखिरी समय तक खुशमिजाज रहे और उनको एंटरटेन करते रहे। सितंबर 2019 में, ऋषि और उनकी पत्नी नीतू कैंसर के इलाज के लिए लगभग एक साल बाद न्यूयॉर्क में रहने के बाद लौट आए थे। इस दौरान, इस खूबसूरत कपल से मिलने दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा और कपिल देव से लेकर मुकेश अंबानी तक कई सेलेब्रिटीज पहुंचीं थीं। वह दो साल के उपचार के दौरान ऊर्जा से भरपूर और जीवन के प्रति आशावान रहे। पूरे समय परिवार, दोस्त, खाना और फिल्मों पर उनका फोकस रहता था जिसे देख कर उनसे मिलने वाले सभी लोग हैरान हो जाते थे कि कैसे उन्होंने अपनी बीमारी को खुद पर हावी नहीं होने दिया। परिवार के जारी किए बयान में आगे कहा गया कि ऋषि दुनिया भप में फैले अपने फैंस के प्यार के लिए आभारी थे इसलिए उनके परिवार को लगता है कि उनको चाहने वाले इस बात को समझेंगे कि वह एक मुस्कान के साथ याद किया जाना पसंद करेंगे, न कि आंसुओं के साथ।

लॉकडाउन के नियमों का करें पालन

इस बीच कोरोनोवायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते ऋषि के परिवार ने उनके फैंस से अपील की है कि वे उन कानूनों का सम्मान करें जो कि लागू हैं। उन्होंने कहा कि "व्यक्तिगत नुकसान की इस घड़ी में, हम यह भी जानते हैं कि दुनिया बहुत मुश्किल और कठिन समय से गुजर रही है। पब्लिक गैदरिंग पर रोक लगी हुई है। हम उनके सभी फैन, वैल विशर्स और दोस्तों से अनुरोध करना चाहते हैं। कृपया कानूनों का सम्मान करें।"

शानदार रहा करियर
इससे पहले आज सुबह अमिताभ बच्चन ने ऋषि के निधन की खबर शेयर की थी। उनको बुधवार को मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऋषि आखिरी बार 2019 की फिल्म 'द बॉडी' में इमरान हाशमी और शोभिता शोभिता धुलिपाला के साथ नजर आये थे। बॉलीवुड के पहले चॉकलेट बॉय के रूप में फेमस ऋषि ने फिल्म इंडस्ट्री में स्टारडम की ऊंचाइयों को छुआ था। उनकी हिट फिल्मों में 'बॉबी', 'चांदनी', और 'कर्ज' जैसी मूवीज शामिल थीं। बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर और उनकी पत्नी कृष्णा राज कपूर के बेटे ऋषि के परिवार में पत्नी नीतू और दो बच्चे रिद्धिमा और रणबीर कपूर हैं।

Posted By: Molly Seth