- हादसे में दो लोग गंभीर रूप से हो गए घायल

- डीएम ने लापता लोगों की खोज के लिए ऋषिकेश से बुलाई गोताखोर व जल पुलिस की टीम

RUDRAPRAYAG: रुद्रप्रयाग बाईपास मार्ग पर वन विभाग कार्यालय के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। हादसे में वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग नदी के उफान में बह गए। देर शाम तक उनका कोई पता नहीं चल पाया था। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन

शुक्रवार सुबह क्क् बजकर ख्0 मिनट पर तिलवाड़ा से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा मैक्स वाहन वन विभाग कार्यालय के पास अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई से गिर गया। उसमें सवार चार लोग वाहन बाहर छिटक गए। रेस्क्यू टीम ने उन्हें खाई से निकाला। इनमें एक की रेस्क्यू के दौरान मौत हो गई, दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक मृतक की पहचान जखोली ब्लॉक के मेधनपुर निवासी गणेश सिंह पुत्र प्रेम सिंह के रूप में हुई है। जबकि दूसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वाहन में सवार जखोली ब्लॉक की ग्राम सभा कुमड़ी के प्रधान इन्द्र लाल समेत अन्य चार लापता चल रहे हैं। गोताखोर टीम व जल पुलिस न होने के चलते नदी में रेस्क्यू नहीं चलाया जा सका। घायल जखोली ब्लॉक के कुमड़ी गांव के ख्ख् वर्षीय पंकज रावत को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जबकि ख्फ् वर्षीय सुमित रावत को बेस चिकित्सालय से देहरादून रेफर कर दिया गया है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने लापता लोगों की खोज के लिए ऋषिकेश से गोताखोर व जल पुलिस बुलाई है।

Posted By: Inextlive