Russia Ukraine Crisis : रूस-यूक्रेन तनाव के मुद्दे पर भारत की राजधानी दिल्ली में रविवार को एक हाई लेवल मीटिंग हुई है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला सहित कई अन्य लोग शामिल हुए।


नई दिल्ली (एएनआई)। Russia Ukraine Crisis: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूक्रेन मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला सहित अन्य लोग शामिल हुए। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब भारत सरकार 'ऑपरेशन गंगा' नामक निकासी योजना के तहत यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकाल रही है। यूक्रेन से अब तक कुल 469 भारतीय नागरिकों को निकाला जा चुका है, जिनमें से 250 रविवार सुबह दिल्ली और 219 शनिवार शाम को मुंबई में उतरे।पीएम मोदी जान-माल के नुकसान पर हुए दुखी


इससे पहले शनिवार को, पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से बात की और यूक्रेन में जारी संघर्ष की स्थिति के मद्देनजर शांति प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने की भारत की इच्छा व्यक्त की। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री को रूस के सैन्य अभियानों के कारण यूक्रेन में जारी संघर्ष की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधान मंत्री ने हिंसा को तत्काल समाप्त करने और बातचीत की वापसी का आह्वान किया। पीएम मोदी ने जारी संघर्ष के कारण जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया। रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को दी जनकारी

पीएमओ की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पीएम ने हिंसा की तत्काल समाप्ति और बातचीत की वापसी के लिए अपने आह्वान को दोहराया और शांति प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने की भारत की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने हिंसा को तत्काल बंद करने की अपील की थी और पुतिन के साथ अपनी बातचीत में राजनयिक वार्ता और बातचीत के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से ठोस प्रयास करने का आह्वान किया था। वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने भी यूक्रेन के संबंध में हाल के घटनाक्रम के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी थी।

Posted By: Shweta Mishra