अमेरिका समेत 16 देशों के राजदूत हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हालात का जायजा लेने पहुंचे थे। इसपर भारत में रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मेरे कश्मीर जाने की कोई वजह है जो लोग कश्मीर के हालात को लेकर चिंतित हैं वे जा सकते हैं।

कानपुर। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद भारत में अमेरिका समेत 16 देशों के राजनयिक मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए हाल ही में श्रीनगर पहुंचे थे। भारत में रूस के निकोले कुदाशेव से भी कश्मीर का जायजा लेने का अनुरोध किया गया था। कुदाशेव ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मेरे कश्मीर जाने की कोई वजह है। जहां तक जम्मू-कश्मीर के संबंध में लिया गया आपके निर्णय का है, तो यह भारत के संवैधानिक स्थान से संबंधित आपका आंतरिक मामला है।' उन्होंने आगे कहा, 'जो लोग कश्मीर की स्थिति को लेकर चिंतित हैं, जो लोग कश्मीर में भारतीय नीतियों पर संदेह करते हैं, वे चाहें तो यात्रा कर सकते हैं। वे अपने लिए देख सकते हैं। हमने इसे कभी संदेह की नजरों से नहीं देखा।'

Russian Ambassador to India,Nikolay Kudashev on foreign envoys' visit to Kashmir: Those who are concerned about the situation in Kashmir,those who put in doubt the Indian policies in Kashmir, they could travel if they wish. They could see for themselves. We never put it in doubt. https://t.co/KdCPoHSdLa

— ANI (@ANI) January 17, 2020


2025 तक मिलेगा एस 400 मिसाइल

वहीं, रूस के उप राजदूत ने कहा, हम 2025 तक 5 एस 400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम भारत को देंगे। रूस दुनिया की सबसे अच्छी रक्षा प्रणाली में से एक है और यह भारतीय सुरक्षा के लिए अच्छा काम करेगा।' बता दें कि जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से पाकिस्‍तान ने भारत पर कई बेबुनियाद आरोप लगाए। उनके आरोपों को कोई वैल्यू नहीं मिला। अमेरिका और चीन समेत कई देशों ने स्पष्ट कर दिया कि यह भारत का आंतरिक मामला है। इससे पहले, पिछले साल अक्टूबर में यूरोपीय संसद के 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भी कश्मीर का दौरा किया था, इसके बाद 9 जनवरी को किसी विदेशी समूह का दूसरा दौरा था।

Roman Babushkin, Russian Deputy Ambassador: We will give 5 S400 missiles defence system (to India) by 2025. Russia is possessing one of the world's best defence system and it would serve well for Indian security. pic.twitter.com/5EN8YVVX4N

— ANI (@ANI) January 17, 2020 Posted By: Mukul Kumar