भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर वाली जर्सी को रिटायर घोषित कर दिया है। BCCI की इस घोषणा के बाद अब इस नंबर के साथ कोई भी भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैच में मैदान पर नहीं उतरेगा। आइए जानें बीसीसीआई ने यह फैसला क्‍यों लिया और सिर्फ क्रिकेट ही नहीं अन्‍य खेलों में 10 नंबर जर्सी पहनने वाले कौन हैं महान खिलाड़ी...


सचिन की जर्सी पर हुआ था विवाद2013 में सचिन के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद चार साल तक कोई खिलाड़ी इस नंबर के साथ मैदान पर नजर नहीं आया था। इसी साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अपना डेब्यू मैच खेलने उतरे तो, उनकी जर्सी पर 10 नंबर लिखा था। बस फिर क्या था सचिन के फैंस को यह बात अखर गई और उन्होंने ठाकुर को ट्रोल करना शुरु कर दिया। यही वजह है कि बीसीसीआई ने भविष्य में इस तरह के किसी भी विवाद से बचने के लिए 10 नंबर जर्सी को भी रिटायर कर दिया। लियोन मेसीअर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोन मेसी का सभी जानते हैं। मेसी भी 10 नंबर की जर्सी पहनते हैं और फुटबॉल मैदान पर उनकी चुस्ती-फुर्ती देख विरोधी खिलाड़ी हैरान रह जाते हैं।


पेले

फुटबॉल प्रशंसक के तौर पर पेले को कोई नहीं भूल सकता। ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले भी 10 नंबर की जर्सी पहना करते थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari