महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा पाथरी गांव को साईं बाबा का जन्म स्थान बताए जाने के बाद शिरडी के निवासियों में आक्रोश है। इसकी वजह से रविवार से शिरडी अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आह्वान किया गया है।


शिरडी (महाराष्ट्र) (एएनआई)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने एक बयान साईं बाबा का जन्म स्थान पाथरी गांव बताया है। उनके इस बयान के बाद शिरडी के निवासी नाराज हो गए हैं। शिरडी को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आह्वान किया गया है। इस संबंध में साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के बी वाकचोरे ने कहा कि हमने अफवाहों के खिलाफ शिरडी को 19 जनवरी से बंद करने की घोषणा की है। सभी दुकानें व होटल आदि बंद रहेंगे। साथ ही उनका कहना है कि यह मामला छोटा नहीं है। इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए ग्रामीणों की एक बैठक शनिवार शाम बुलाई गई है। हालांकि इस दाैरान शिरडी आने वाले भक्तों को किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना होगा। पाथरी गांव को साईं बाबा की जन्मस्थली बताया
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे औरंगाबाद में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दाैरान उन्होंने अपने एक बयान में पाथरी गांव को साईं बाबा की जन्मस्थली बताया था। उनके इस ऐलान के बाद पाथरी गांव के लोग खुशी से झूम उठे थे जबकि शिरडी के लोग नाराज हो गए हैं। वे इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra