हरियाणा के एक छोटे से गांव से शुरू हुआ 'सेल्‍फी विद डॉटर' अभियान। मतलब अपनी बेटी के साथ सेल्‍फी लें और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें। बेटी बचाओं अभियान के तहत शुरू किए गए इस प्रोजेक्‍ट से खुश होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रविवार को 'मन की बात' में इसका गर्व के साथ जिक्र किया। इतना ही नहीं उन्‍होंने लोगों से इस अभियान से ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्‍या में जुड़ने को भी कहा। उसके बाद से ट्विटर पर यह टॉप ट्रेंड में आ गया लेकिन अचानक ये क्‍या हुआ। इसके टॉप ट्रेंडिंग पेज को खोलते ही इसमें हमारी कुछ महान हस्तियों की ऐसी फोटो भी नजर आती है जो इस अभियान के नाम पर मजाक बना रही हैं। इनमें बॉलीवुड के सैफ अली खान जैकी श्रॉफ से लेकर दिग्विजय सिंह व कई अन्‍य शामिल हैं। आइए देखें ट्विट्स में इनपर उड़ते मजाक को...

दिग्विजय सिंह
ये हैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह, लेकिन 'सेल्फी विद डॉटर' ट्रेंड में इस सेल्फी पोज में ये किसके साथ हैं, ये तो मालूम ही नहीं पड़ रहा है। अब ये उनकी बेटी हैं या फिर उनकी बेटी की उम्र की गर्लफ्रेंड।

Modi : #SelfieWithDaughter @digvijaya_28 : Selfie with Girl Friend of Daughter's Age.... @OfficeOfRG pic.twitter.com/GX8CHQHlvi

— #GauravPradhan (@DrGPradhan) June 28, 2015
  
सैफ अली खान
अजी, ये क्या! इस 'सेल्फी विद डॉटर' पेज पर बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की ये फोटो तो उनकी पत्नी करीना के साथ है। तो क्या सैफ ने करीना को वाकई 'बेटी' कह दिया। वैसे सही भी है...।

Dear Saif Ali Khan, this does not qualify for #SelfieWithDaughter 😂😂 pic.twitter.com/0ujdPAbm0p

— Chicken Biryani (@ChickenBiryanii) June 28, 2015

जवाहर लाल नेहरू
पिता जवाहर लाल नेहरू ने नेताजी की 'मौत' पर एक गुप्त फाइल बनाई और बेटी ने उसे अवैध रूप से नष्ट कर दिया था। उसके बाद से पिता और बेटी के इस पोज को 'सेल्फी विद डॉटर' में सबसे ऊपर ट्रेंड करना लाजमी ही है।

Dad created a Secret file on Netaji's "death"; daughter had it destroyed illegally. #SelfieWithDaughter #Netajifiles pic.twitter.com/T3RMJ61iM3

— Anuj Dhar (@anujdhar) June 30, 2015जैकी श्रॉफ
OMG! ये तो हद ही हो गई। 'सेल्फी विद डॉटर' ट्रेंडिंग में जैकी दादा की फोटो, लेकिन बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ। तो क्या वाकई सभी ने ये मान लिया है कि टाइगर श्रॉफ की शक्ल लड़की जैसी ही लगती है।

Jackie Shroff participating in #SelfieWithDaughter campaign ! pic.twitter.com/wkv6KENmgM

— The-Lying-Lama (@KyaUkhaadLega) June 28, 2015 
एहसान जाफरी
गुजरात में 2002 के दंगों में मारे गए कांग्रेसी सांसद एहसान जाफरी के बारे में सर्वोच्च न्यायालय की ओर से गठित विशेष जांच दल की रिपोर्ट में कहा गया  कि उन्होंने हिंसक भीड़ पर गोली चलाकर उसे भड़काया था। ऐसे एहसान को ऐसी कमजोर हालत में इस तस्वीर में खुद उनकी बेटी ने सहारा बनकर संभाल रखा है।

#Gujarat Riots: Ehsan Jafri’s daughter posts #SelfieWithDaughter with strong message CHECK http://t.co/arn7MXdU24 pic.twitter.com/GBOgbTHtPK

— JantaKaReporter (@JantaKaReporter) June 30, 2015Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma