इंडियन बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने चीन की यिहान वैंग को दो साल से भी अधिक समय बाद पहली बार हराकर ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के वूमेंस सिंगल सेमीफाइनल में जगह बनाई.


इंडियन शटलर साइना नेहवाल की ऑल इंग्लेंोड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप्स में विजय यात्रा जारी है. इंडिया की तीसरी वरीयता प्राप्त् प्लेयर साइना ने 39 मिनट चले मैच के सीधे गेम में चीन की पांचवीं वरीयता वाली खिलाड़ी यिहान वैंग के खिलाफ 21-19, 21-6 से जीत दर्ज की. इस मैच से पहले सायना सिर्फ एक बार यिहान को हरा पाई थी जबकि चीन की खिलाड़ी ने आठ बार इंडियन प्लेियर पर जीत दर्ज की थी.     अंतिम चार के मुकाबले में सायना का सामना चीन की ही १८वीं वरीयता रखने वाली प्लेयर सुन यू से होगा जिन्होंने थाईलैंड की आठवीं वरीयता की प्लेयर रतचानोक इंतानोन के मुकाबले के बीच से हटने पर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इंतानोन जब मुकाबले से हटी तब सुन यू 21-11, 19-21, 19-13 से आगे चल रही थी.     
सायना ने क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और ऐसी खिलाड़ी को हराया जिनके खिलाफ उन्होंने एकमात्र जीत भी विरोधी खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण हटने पर दर्ज की थी. पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच टफ कंपटीशन देखने को मिला लेकिन सायना ने समझदारी से खेलते हुए इसे जीत लिया. दूसरे गेम में सायना पूरी तरह हावी रही और उन्होंने चीन की खिलाड़ी को वापसी को कोई मौका नहीं दिया.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth