साइना नेहवाल ने ट्वीट करके बताया है कि ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट के बाद से ही उनके कंधे में दर्द हो रहा है. इस खबर से जहां उनके फैंस परेशान हैं वहीं साइना भी तनाव में हैं क्योंकी नेक्‍स्‍ट वीक दिल्ली में होने वाले सुपर सीरीज टूर्नामेंट में साइना का बरसों पुराना वर्ल्ड नंबर वन बनने का सपना पूरा हो सकता है.

हर किसी को पता है की इंडिया की स्टार शटलर साइना नेहवाल ही एक ऐसी प्लेयर हैं जो अपने परफार्मेंस से नंबर वन बनने की काबलियत रखती हैं. अगले हफ्ते दिल्ली के सिरी फ़ोर्ट में सुपर सीरीज़ मैचेस स्टार्ट होने जा रहे हैं. इन मैचेज में साइना ये इतिहास बना सकती हैं लेकिन इस के रास्ते मे खड़ा है उनके कंधे का दर्द. इस बारे में खुद साइना ने ट्वीट करके बताया है.  साइना बैडमिंटन की वर्ल्ड रैंकिंग में ओलिंपिक चैंपियन और वर्ल्ड नंबर 1 चीनी खिलाड़ी ली ज़ुएरेई के बाद दूसरे नंबर पर हैं. ली ज़ुएरेई के 79214 प्वाइंट हैं और नेहवाल के 74381प्वाइंट हैं.

Having some pain in my shoulder hope to recover soon 😒

— Saina Nehwal (@NSaina) March 19, 2015


ऐसे में अगर वे इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ के फ़ाइनल में पहुंच जाती हैं तो वो बैडमिंटन की वर्ल्ड रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचने सकती हैं. हालाकि साइना ने कहा है कि ये दर्द उतना गंभीर नहीं है, लेकिन दर्द है. अब ऐसे में उनसे जो उम्मीदें हैं उन को लेकर संदेह तो पैदा हो ही जाता है. इसके साथ इंडिया ओपन में साइना को टॉप पर पहुंचने के लिए प्वाइंट गेम का पेंच भी फंसा हुआ है. इसमें स्पेन की कैरोलाइन मारिन टूर्नामेंट का परफार्मेंस भी मैटर करेगा. कैरोलाइन ने ही ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट के फ़ाइनल में साइना को हराया था.
मारिन इस टाइम चीन की ओलिंपिक चैंपियन ली ज़ुएरेई से 79214 प्वाइंट्स की शेयरिंग के साथ टॉप पर हैं लेकिन ली इंडिया ओपन में पार्टिसिपेट नहीं कर रही हैं. इसलिए लास्ट सीजन की रनर अप होने के नाते उन्हें 7800 प्वाइंट्स का नुकसान होगा और वो वर्ल्ड नंबर तीन पर पहुंच जायेंगी. वर्ल्ड नंबर 2 साइना नेहवाल के 74381 प्वाइंट हैं. ऐसे में अगर वे फ़ाइनल में पहुंचती हैं तो उन्हें 2760 प्वा्इंट का बेनिफिट मिलेगा और उनके टोटल 77141 प्वाइंट हो जाएंगे. इस तरह साइना टॉप पर पहुंच जाएंगी. इस सिचुएशन में अगर कहीं कंधे के दर्द के चलते साइना सेमी फाइनल हार जाती हैं और वर्ल्ड नंबर चार ऑल इंग्लैंड चैंपियन कैरोलाइन मारिन अपने 72098 प्वाइंट के साथ ये टूर्नामेंट जीत जाती हैं तो वो टॉप पर पहुंच जायेंगी और साइना एक बार फिर नंबर वन बनने से वंचित रह जायेंगी. तो इस तरह दर्द और अंको के बीच से राह बनाते हुए साइना को बनना है वर्ल्ड नंबर वन.

 

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth