सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी गैलेक्सी कोर की रेंज को बढ़ते हुए नए स्मार्टफोन गैलेक्सी कोर को अनाउंस कर दिया है. ये फोन अगले साल तक मार्केट में आ जाएगा.


ओरिजनल गैलेक्सी कोर के सक्सेसर, गैलेक्सी कोर एडवांस में मिल रहा है 480x800(डब्लूवीजीए)पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 4.7इंच का टीएफटी डिस्प्ले. 145ग्राम का ये फोन एंड्रोइड 4.2 जेलीबीन पर काम करता है जिसमें है 1.2गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर. इस फोन के डाइमेंशंस हैं 133.3x70.5x9.7एमएम. 1जीबी रैम के साथ इस फोन में मिल रही है 8जीबी इंटर्नल मेमोरी जिसे मइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से  64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन कोटेड बैक कवर के साथ मिलेगा जिसमें वॉइस रिकॉर्डर, कैमरा, वॉल्यूम, मेन्यु, होम और पावर फंक्शंस के लिए डेडिकेटेड कीज हैं. इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ मिल रहा है 5मेगापिक्सल्स ऑटोफोकस कैमरा और 2,000एमएएच बैटरी.
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में हैं 3जी, वाई-फाई, 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, ग्लोनैस के साथ जीपीएस(GLONASS) और एनएफसी(नियर फील्ड कम्युनिकेशन) के ऑप्शंस. इसके अलावा इस फोन में ऑप्टिकल स्कैन, लाइट सेंसिंग टेकनोलॉजी, इंस्टेंट वॉइस रिकॉर्डर और स्क्रीन कर्टेन जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं.गैलेक्सी कोर एडवांस डीप ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर्स में अवेलेबल होगा. 2014 की स्टार्टिंग में ही ये फोन मार्केट में अवेलेबल हो जाएगा. Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav