स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग अगले साल फोल्ड होनेवाला टैबलेट लांच करेगी। जिसे गेमचेंजर डिवाइस कहा जा रहा है। इस टैबलेट का आकार फोल्ड होने पर पांच इंच और खोलने पर सात इंच होगी। ये फोन 180 डिग्री तक फोल्‍ड किया जा सकेगा। अब देखना ये दिलचस्‍प होगा कि इंडियन मार्केट में सैमसंग का फोल्‍डेबल फोन कितना चलता है।


सैमसंग लॉन्च करेंगी फोल्ड होने वाला फोनसैमसंग कई वर्षों से फोल्डेबल डिस्प्ले बनाने पर कार्य कर रही है। कोरिया की प्रमुख कंपनी की अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन 2019 में पेश करने के लिए तैयारी हो सकती है। सैमसंग की गैलेक्सी एक्स को 2019 में किसी भी समय जारी तैयारी है। कंपनी इस साल के तीसरी तिमाही के शुरुआत में प्रोटोटाइप फोन का उत्पादन शुरू करने जा रही है। सियोल में आयोजित हुए डिस्प्ले टेकसैलून सेमिनार में सैमसंग डिस्प्ले के मुख्य इंजीनियर किम ते-वूंग ने कहा कि फोल्ड हो सकने वाले स्मार्टफोन बाजार में 2019 से पहले नहीं आएंगे। कंपनी तैयार कर रही है प्रोटोटाइप


फोल्डेबल स्मार्टफोन के उत्पादित हाजारों प्रोटोटाइप की गुणवत्ता को सत्यापित किया जा सके। एक बार उत्पादन शुरू होने के बाद सैमसंग आंतरिक रूप से प्रोटोटाइप की गुणवत्ता की निगरानी करेगी और वह इसे पूरा करती है तो शायद कंपनी इस फोन का उत्पादन करना शुरू कर देगी। यह डिवाइस टेबलेट के जैसे 7 इंच में सामने आ सकती है। सैमसंग लीकस्टर ने कहा कि यह डिवाइस 2018 में कुछ जगहों पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। गैलेक्सी सीरीज में लॉन्च होगा फोन

सैमसंग का पहला फोल्डेबल फोन फरवरी 2018 के अंत में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में देख सकते हैं। यह नई अफवाह में वर्णित प्रोटोटाइप का जिक्र कर रहे हैं। कंपनी दो नए स्मार्टफोन बनाने पर विचार कर रही है, जोकि एक वॉलेट की तरह फोल्ड होने वाला है। इन दो डिवाइसों में से एक में 5 इंच की स्क्रीन होगी। जब इसे सेलफोन के रूप में उपयोग किया जाता है। इसे 8 इंच की डिस्प्ले रूप में दिखाया जा सकता है। इसे गैलेक्सी एक्स के रूप में जानने से पहले सैमसंग ने फोल्डिंग फोन का कोड नाम प्रोजेक्ट वैली रखा था।Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra