बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त ने मुंबई के डब्बावालों का समर्थन किया है। लाॅकडाउन के बीच इस संकट की घड़ी में संजय ने सभी से डब्बलावालों का सहयोग देने की अपील की है।

मुंबई (आईएएनएस)। बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त ने मुंबई की जीवन रेखा माने जाने वाले डब्बावालों का समर्थन किया है। संजय ने इस संकट की घड़ी में डब्बावाला को हो रही दिक्कतों को साझा किया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेता ने लिखा है, "डब्बावाला हमारी दशकों से सेवा कर रहे हैं और भोजन ला रहे हैं। अब वह समय है जब हमें आगे आना चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए!'

The dabbawalas have been serving us for decades & bringing food to so many Mumbaikars. Now is the time when we should come forward and support them! @CMOMaharashtra @AUThackeray @SunielVShetty https://t.co/n6g4r3IrvP

— Sanjay Dutt (@duttsanjay) June 8, 2020


संजय ने खिलाया था हजारों लोगों को खाना
सरकार लॉकडाउन के कारण संकट के समय में उनके साथ खड़े होने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले भी 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' स्टार लाॅकडाउन की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं। संजय ने मुंबई में एक हजार परिवारों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी उठाई थी। तब एक्टर का कहना था, 'हम एक वैश्विक संकट से गुजर रहे हैं और यह इस समय है कि हर किसी को एक-दूसरे के साथ खड़ा होना चाहिए और इस स्थिति से बाहर निकालने के लिए अपनी पूरी कोशिश करनी चाहिए। मैं भाग्यशाली हूं कि इस स्थिति में सबके साथ खड़ा हो पा रहा। लोगों को भोजन उपलब्ध कराना, हमारे समाज और देश के लिए एक योगदान है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari