शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों से मिलने के लिए मंगलवार को सिंघु और गाजीपुर बाॅर्डर पर जाएंगे। किसानों का विरोध यहां 69वें दिन भी जा रही है। गृह मंत्रालय के आदेश पर 2 फरवरी रात 11 बजे तक यहां पर इंटरनेट बंद किया गया है।

मुंबई (एएनआई)। तीन नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन आज 69वें दिन में प्रवेश कर गया है। किसान इन बिलों को रद करने की मांग कर रहे हैं।अब इस विरोध में किसानों के समर्थन में कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां खुलकर उतर आई हैं। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों से मिलने के लिए मंगलवार को सिंघू और गाजीपुर सीमाओं का दौरा करेंगे। संजय राउत का यह दाैरा गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली राष्ट्रीय राजधानी में हिंसक होने के एक सप्ताह बाद होने जा रहा है।

महाविकास आघाडीने शेतकऱ्यांच्या हिताचे अनेक निर्णय घेतले. मुख्यमंत्री ऊध्दव ठाकरे हे सुखदुःखात शेतकर्यांच्या पाठीशी ठाम ऊभे राहिले. त्यांच्याच सूचनेवरून आज गाझीपुर सीमेवर आंदोलक शेतकऱ्यांच्या भेटीसाठी जात आहोत.@OfficeofUT @PawarSpeaks @AUThackeray

— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 2, 2021


महा विकास अगाड़ी ने किसानों के हित में कई निर्णय लिए
संजय राउत ने अपनी इस यात्रा को लेकर राउत ने मराठी में ट्वीट किया कि महा विकास अगाड़ी ने किसानों के हित में कई निर्णय लिए हैं। इसके साथ ही यह भी कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने कठिन समय में हमेशा किसानों से पीछे रहे। किसानों की पीड़ा और आंसू परेशान कर रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के निर्देश पर, आज मैं सिंघू बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों से मिलने जा रहा हूं। किसान औरोलान जिंदाबाद! जय जवान, जय किसान। बता दें कि गृह मंत्रालय ने सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर में इंटरनेट पर लगाई गई अस्थायी रोक को बढ़ाकर 2 फरवरी रात 11 बजे तक कर दिया है।

किसान आंदोलन झिंदाबाद!
will visit protesting farmers at Gazipur today at 1 pm..
जय जवान
जय किसान!

— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 2, 2021

Posted By: Shweta Mishra