सन 1972 से लेकर अब तक पृथ्‍वी की सतह की तस्‍वीरें 'लैंडसैट' सैटेलाइट के जरिए ली गई हैं। इस सैटेलाइट ने पृथ्‍वी के प्रत्‍येक कोने की तस्‍वीर खींची है। यह तस्‍वीरें इसलिए भी खास हैं ताकि इनकी आज की तस्‍वीरों से तुलना की जा सके। आज हम आपको ऐसी ही कुछ तस्‍वीरें दिखाएंगे और बताएंगे कि दो दशक पहले पृथ्‍वी कैसी दिखती थी और आज कैसी है....


2. GREAT SALT LAKE, UTAH :अमेरिका की ग्रेट सॉल्ट झील का जलस्तर तेजी से नीचे गिर रहा है। 2011 में पानी ज्यादा था लेकिन अगले चार सालों में यह और कम हो गया।4. ICELAND :साल 1986 में आईलैंड कुछ ऐसा दिखता था, 2010 में आते-आते इस आईलैंड में इतना बदलाव आ गया।6. SHASTA LAKE, CALIFORNIA :अमेरिका के कैलीफोर्निया में यह झील दिनोंदिन सिकुड़ती जा रही है। तीन साल में ही इसमें काफी कुछ बदलाव आ गया।8. GABORONE, BOTSWANA :साउथ अफ्रीका के बोट्सवाना देश में गैबोरोन झील दिन प्रति दिन सिकुड़ती जा रही है। वहीं दूसरी ओर शहर का विकास हो रहा है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari