माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला ने अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके साथ कई प्रमुख विषयों पर चर्चा की। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व इंडियंस की लाइफ इंपार्टेंट सबजेक्ट था।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दाैरान भारत के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस में सत्य नडेला और अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। हालांकि ये बातचीत निजी थी लेकिन इसमें एक इंपार्टेंट सबजेक्ट यह था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इंडियंस की लाइफ को बेहतर बनाने में कैसे मदद कर सकता है। वर्तमान में भारत दुनिया के सबसे वाइब्रेंट डेवलपर और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में से एक है। इस संबंध में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने कहा, माइक्रोसॉफ्ट भारतीय प्रौद्योगिकी के विकास के लिए गहराई से प्रतिबद्ध है, जिसका भारत और दुनिया भर के बाजारों पर प्रभाव पड़ेगा। दुनिया के लिए सबसे बड़ा योगदान
इस साल जनवरी में, सत्य नडेला ने अपनी भारत यात्रा के दौरान कहा था कि मोदी की डिजिटल विजन और उस विजन के आसपास शुरू किए गए सभी प्रोग्राम डिजिटल पब्लिक गुड्स तैयार कर रहे हैं, जो दुनिया के लिए सबसे बड़ा योगदान है। इंडिया स्टैक ओपन एपीआई और डिजिटल पब्लिक गुड्स का एक सेट है जिसका उद्देश्य पाॅपुलेशन स्केल पर आइडेंटिटी, डेटा और पेमेंट की इकाेनाॅमिक प्रिमिटिव्स को अनलॉक करना है। सत्य नडेला ने जोर देकर कहा, इंडिया स्टैक का जादू उन सभी चीजों से अलग है जो मैंने दुनिया में कहीं भी देखी हैं। यह शायद दुनिया के लिए भारत का सबसे बड़ा योगदान है। बाद में सत्य नडेला ने ट्वीट किया कि "हम भारत को डिजिटल इंडिया के विजन को साकार करने और दुनिया के लिए एक रोशनी बनने में मदद करने के लिए तत्पर

Posted By: Shweta Mishra