सउदी अरब में रहने वाली एक महिला ने अपने पति को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्‍योंकि वह बहुत छोटा था। महिला का कहना है कि उसके पति की कम हाइट होने से उसे शर्म महसूस होती थी।

7 महीने हुए शादी के
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल की एक सउदी महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया है। महिला का कहना है कि उसका पति कम हाइट का है। जिससे उसे काफी परेशानी होती है। महिला ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई थी, जिसमें लिखा गया था कि उसकी शादी को 7 महीने बीत गए हैं और इस दौरान उसे मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। महिला का कहना है, उसका पति इतना छोटा है कि उसके साथ चलने में शर्म महसूस होती है।

सोशल मीडिया पर हुई वायरल

साउदी महिला द्वारा इस तरह से तलाक लेना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसका सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग इसके विरोध में खड़े हैं। इनका कहना है कि जब महिला को पता था कि उसका होने वाला पति छोटा है, तो उसी समय शादी से मना कर देना चाहिए। वैसे पति-पत्नी के बीच हाइट को लेकर तलाक लेने का यह पहला मामला नहीं है। अक्सर ऐसा देखा जाता है जब पत्नियां शादी के कई साल बीत जाने के बाद पति को सिर्फ इसलिए तलाक दे देती हैं क्योंकि वह छोटे हैं।
क्या कहती है रिसर्च
राइस यूनिवर्सिटी और टेक्सास यूनिवर्सिटी की ज्वॉइंट स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि, सभी महिलाएं अपनी हाइट से ज्यादा वाला ही पति ढूंढती हैं। इसके पीछे यह तर्क दिया गया कि, एक तो यह जेंडर स्टीरियोटाइप है और दूसरा लंबी हाइट वाले पतियों के साथ महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं। आंकड़ों पर नजर डालें, तो 13 परसेंट छोटे पुरुष ऐसे हैं, जो अपनी ही तरह की महिला से शादी करना चाहते हैं। जबकि इसके उलट 49 परसेंट लंबी महिलाएं अपनी हाइट से ज्यादा वाले पुरुष को डेट करना पसंद करती हैं।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari