- झांसी के अंकित टॉप पर, ग‌र्ल्स में फैजाबाद की प्रीति पांडेय

- टॉप फाइव प्लेस पर इलाहाबाद के कैंडीडेट्स का दबदबा

LUCKNOW: यूपी स्टेट यूनिवर्सिटी व एफिलिएटेड बीएड कॉलेजों की लगभग डेढ़ लाख सीटों पर एडमिशन के लिए आयोजित की गई संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार शाम को जारी कर दिया गया। इनमें ढाई लाख से ज्यादा कैंडीडेट्स ने क्वालीफाई कर लिया है। इस बार टॉप प्लेस में झांसी के अंकित कुमार (316.67 मा‌र्क्स) ने जगह बनाई। दूसरे नंबर पर इलाहाबाद के दो स्टूडेंट्स लवकुश कुमार और रामकृती चौहान टाइ हुआ है। इन्हें 312 मा‌र्क्स मिले हैं। तीसरे स्थान पर इलाहाबाद के ही सौरभ सिंह रहे, जिन्हें 310 मा‌र्क्स मिले।

लखनऊ में अंकित तिवारी

ग‌र्ल्स कैटेगरी में फ‌र्स्ट प्लेस पर फैजाबाद की प्रीति पांडेय रहीं। जिन्हें बीएड-2016 में 309 मा‌र्क्स मिले हैं। ओवर ऑल मेरिट में इनका चौथा स्थान है। राजधानी में फ‌र्स्ट प्लेस पर अंकित तिवारी रहे, जिन्हें ओवर ऑल मेरिट में 302 मा‌र्क्स के साथ 15वीं रैंक मिली। एग्जाम में लगभग सभी कैंडीडेट्स क्वालीफाई कर चुके हैं। उनकी मेरिट बना दी गई है। यह जानकारी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक और लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रो़ वाईके शर्मा ने दी। रिजल्ट में इस बार इलाहाबाद रीजन का दबदबा सबसे ज्यादा रहा। टॉप टेन की लिस्ट में सात प्लेस में इलाहाबाद के स्टूडेंट्स ने कब्जा जमाया है। इस बार सबसे ज्यादा आ‌र्ट्स विषय से स्टूडेंट्स ने बीएड एग्जाम क्वालीफाई किया है.टॉप टेन प्लेस हासिल करने वाले सभी स्टूडेंट्स ऑ‌र्ट्स विषय से एग्जाम क्वालीफाई किए हैं। इस बार 263199 कैंडीडेट्स ने एग्जाम क्वालिफाई किया है। इस 22 अप्रैल को राजधानी में 56 व स्टेट में 593 सेंटर्स पर एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया गया था।

काउंसिलिंग छह जून से प्रस्तावित

प्रो़ शर्मा ने बताया कि काउंसिलिंग छह जून से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए स्टेट में कुल 32 सेंटर बनाए गए हैं। ये सभी सेंटर राज्य यूनिवर्सिटी के अलावा आजमगढ़ और अलीगढ़ में भी बनाए गए हैं। लखनऊ, आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में कैंडीडेट्स की संख्या अधिक है। इन स्थानों पर तीन-तीन काउंसिलिंग सेंटर बनाए गए हैं। प्रो़ शर्मा ने बताया कि काउंसिलिंग की प्रक्रिया पिछले साल की तरह होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि दो वर्षीय बीएड में एडमिशन के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने संयुक्त प्रवेश एग्जाम आयोजित किया था। लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन इस बार कितनी सीटों के लिए बीएड काउंसिलिंग आयोजित कराएंगा, इसकी सूचना 30 मई को जारी की जाएगी।

टॉपर्स की लिस्ट

डिसक्वालीफाई कैंडीडेट्स- 1268

रैंक नाम सिटी मा‌र्क्स

1. अंकित कुमार झांसी 316.67

2. लवकुश कुमार इलाहाबाद 312

2. रामकीर्ति चौहान इलाहाबाद 312

3. सौरभ सिंह इलाहाबाद 310

4. प्रीति पांडेय फैजाबाद 309

4. अखंड प्रताप वाराणसी 309

5. प्रभाकर दुबे इलाहाबाद 308.67

6. मनीष पांडेय इलाहाबाद 306.66

7. कमलेश कुमार इलाहाबाद 304.66

8. सौरभ कुमार गाजियाबाद 304

9. मोहित कुमार शुक्ला इलाहाबाद 303.67

10. अर्चित यादव जौनपुर 303.34

कुल आवेदन-303032

परीक्षा में शामिल कैंडीडेट्स -264470

क्वालीफाई कैंडीडेट्स- 263199

परीक्षा परिणाम पर रोक-03

Posted By: Inextlive