A second man has been arrested from Bihar in the brutal rape of a five-year-old girl in New Delhi.


देश को हिला देने वाले 'गुड़िया' रेप केस में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने गांधीनगर में हुई इस घिनौनी वारदात के दूसरे आरोपी प्रदीप को बिहार से अरेस्ट कर लिया है. प्रदीप लखीसराय के बड़हिया में अपनी मौसी के घर जाकर छिपा हुआ था. प्रदीप ने कुबूला गुनाह प्रदीप को मंडे को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया. अब पुलिस उसे दिल्ली लेकर आएगी. उधर, लखीसराय के एसपी ने कहा है कि आरोपी प्रदीप ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.  उसने कुबूल किया कि उसने और मनोज ने मिलकर उस 5 साल की बच्ची के साथ रेप किया था. दोनों ने यह कांड शराब के नशे में किया था. कमिश्नर को हटाने की मांग


हैवानियत की शिकार हुई मासूम गुडिय़ा(बदला हुआ नाम) की हालत भले ही पहले से बेहतर हुई हो पर दिल्ली वालों का गुस्सा बरकरार है. इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर पब्िलक में गुस्सा है. पुलिस ने उस बच्ची के परिवार को 2000 रुपए देकर चुप रहने के लिए कहा था.

अब इस मामले के बाद पब्िलक दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस सांसद और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने भी उनके इस्तीफे की मांग की थी. मेरे आरोपी पति को फांसी दो गुडिय़ा के साथ हुई दरिंदगी के आरोपी मनोज की बीवी अर्चना का रुख संडे को पलट गया. उसने कहा कि वह अब मनोज से कोई संबंध रखना नहीं चाहती. इस करतूत के लिए उसे फांसी दी जानी चाहिए. साथ ही शादी से पूर्व मनोज द्वारा रेप किए जाने की बात को गलता बताया. उसने कहा कि शादी के पहले वह मनोज से कभी नहीं मिली और शादी के बाद भी मनोज एक ही बार इस साल होली में बिहार आया था. फिर भी वह दिल्ली में पुलिस को गलत बयान दे रहा है.

Posted By: Garima Shukla