- 41 दिन बाद गुलजार हुआ गोरखपुर जंक्शन

- दो ट्रेंस में मुंबई से आए 2127 लेबर व उनके परिवार

- सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर बसों से भेजा गया घर

ब्क् दिन बाद गुलजार हुआ गोरखपुर जंक्शन

- दो ट्रेंस में मुंबई से आए ख्क्ख्7 लेबर व उनके परिवार

- सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर बसों से भेजा गया घर

GORAKHPUR: GORAKHPUR: वसई रोड (मुंबई) से चली दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन क्क्ब्भ् लेबर्स और उनके परिजनों को लेकर सोमवार सुबह पांच बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। रविवार की देर रात क्.ख्भ् बजे मुंबई से पहली श्रमिक स्पेशल पहुंची थी जिसमें 98ख् यात्री सवार थे। दोनों ट्रेनों को मिलाकर प्लेटफॉर्म वन पर ख्क्ख्7 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करा और उन्हें बसों से घर भेजा गया। जांच में कोई भी अस्वस्थ नहीं मिला है। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों में उतरने की होड़ लगी रही। सबके चेहरे पर मुस्कान थी, जो साफ देखी जा सकती है।

लॉकडाउन के बाद बीते ब्क् दिन में ऐसा पहला मौका था जब रविवार रात क्0 बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक गोरखपुर जंक्शन गुलजार रहा। प्लेटफॉर्म वन पर रविवार की दोपहर से लेकर सोमवार की सुबह तक रेलकर्मी, जीआरपी, आरपीएफ, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी अपने तय स्थानों पर मौजूद रहे। सुबह करीब पांच बजे जैसे ही दूसरी श्रमिक स्पेशल पहुंची, पहले से मौजूद एसपी जीआरपी पुष्पांजलि, आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट आरएस सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन कोच नंबर एक की ओर गए। उन्होंने एक-एक कर कोच से लोगों को उतरवा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बने सर्किल में खड़ा करवाया। उधर, आसपास के जिलों की तहसील के मुताबिक बसें खड़ी थीं, थर्मल स्क्रीनिंग और उनका ब्यौरा नोट कराने के बाद बैरिकेडिंग के रास्ते लोगों को बसों में बैठाया गया। सुबह करीब आठ बजे तक सभी बसें रवाना कर दी गईं।

Posted By: Inextlive