-पेशेंट ने की थी चीफ सेकेटरी से शिकायत

PATNA : बुधवार को पीएमसीएच के एक सीनियर रजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ छापेमारी से कैंपस में खलबली मच गई। इस दौरान कई आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट बरामद किया गया। आरोपी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर डेंटल डिपार्टमेंट का है। उसके खिलाफ पेशेंट के द्वारा प्रधान सचिव को भी शिकायत की गई थी। जब कोई पेशेंट उसके पास आता था। वह उसे अपने प्राइवेट क्लीनिक पर बुलाता था और पटना के कई प्राइवेट डॉक्टरों और टेस्टिंग लैब आदि में भेजा करता था। छापेमारी के दौरान वह अपने केबिन में रंगे हाथों पकड़ा गया।

होगी प्रशासनिक कार्रवाई

पटना मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमरकांत झा अमर ने कहा कि डॉक्टर के केबिन से कई पुर्जे और अन्य चीजें बरामद कर सील कर दी गई है। उस पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी टीम में प्रिंसिपल के अलावा डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉ विमल कारक,कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ वीरेंद्र कुमार सिन्हा, माइक्रोबॉयोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ सुरेश नारायण शर्मा, सुशांत सिंह, डेंटल डिपार्टमेंट के डॉ श्रीराम साह, और डॉ मीना कुमारी सहित अन्य शामिल थे। डिप्टी सुपरिटेंडेट ने कहा कि दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Posted By: Inextlive