घरेलू शेयर बाजार सोमवार को 87 अंक फिसल कर बंद हुआ। इंडेक्स में गिरावट एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट कर बंद हुए। बाजार नकारात्मक ग्लोबल रुख से भी प्रभावित रहा।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 86.95 अंक या 0.17 प्रतिशत नीचे 49,771.29 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 7.60 अंक या 0.05 प्रतिशत फिसल कर 14,736.40 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद नुकसान के साथ टूट कर बंद होने वाले शेयरों में पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक तथा बजाज फाइनेंस शामिल रहे।कच्चा तेल 64.40 डाॅलर प्रति बैरल
दूसरी ओर बिकवाली की दबाव के बावजूद टेक महिंद्रा, टीसीएस, सनफार्मा, इनफोसिस तथा एचसीएल टेक के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। एशिया में हांगकांग, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजार नुकसान के साथ जबकि शंघाई के शेयर पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार में मिड सेशन सौदे कमजोर रुख के बाद हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.20 प्रतिशत नीचे 64.40 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Posted By: Satyendra Kumar Singh