वित्तीय शेयरों में अचानक बिकवाली के कारण सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 87.90 अंक या 0.95 प्रतिशत गिरकर 9205.60 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई (पीटीआई)सत्र के फग-एंड में वित्तीय शेयरों में अचानक बिकवाली के कारण सेंसेक्स ने मंगलवार को अपने सभी शुरुआती लाभ खत्म कर दिए। सत्र के दौरान 810 अंक से अधिक तक फिसलने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 261.84 अंक या 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,453.51 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 87.90 अंक या 0.95 प्रतिशत गिरकर 9,205.60 अंक पर बंद हुआ। अगर पिछले सत्र की बात करें तो सेंसेक्स सोमवार को 2,002.27 अंक या 5.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,715.35 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी को 566.40 अंक या 5.74 प्रतिशत का भारी नुकसान हुआ था, यह अंत में 9,293.50 अंक पर बंद हुआ था।

एसबीआई रहा टॉप लूजर

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सेंसेक्स में 4 प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा, इसके बाद बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स भी पीछे रहे। दूसरी ओर, एमएंडएम, पावरग्रिड, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभार्थियों में से एक रहे। ट्रेडर्स के मुताबिक, वित्तीय शेयरों में गिरावट के रुख के कारण बाजार ने घाटे के साथ अपने सत्र का अंत किया। उन्होंने बताया कि वैश्विक बाजार से सकारात्मक संकेत के बावजूद, देश में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच घरेलू निवेशक की धारणा अस्थिर रही।

Posted By: Mukul Kumar