लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 224 अंक उछल कर अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स में यह तेजी एचडीएफसी एचडीएफसी बैंक टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली की वजह से आई। पाॅजिटिव गलोबल ट्रेंड और विदेशी निवेश से भी बाजार को सहारा मिला।


मुंबई (पीटीआई)। अब तक का सर्वोच्च शिखर 46,992.57 अंक का स्तर छूकर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 223.88 अंक या 0.48 प्रतिशत तेजी के साथ 46,890.34 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 58 अंक या 0.42 प्रतिशत तेजी के साथ 13,740.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 13,773.25 अंक के सर्वोच्च शिखर तक पहुंच गया था।एचडीएफसी टाॅप गेनर, ओएनजीसी टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में एचडीएफसी टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 3 प्रतिशत तक का उछाल दर्ज किया गया। इसके बाद लाभ कमाने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एलएंडटी के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर ओएनजीसी, मारुति, टाटा स्टील, एचयूएल, बजाज ऑटो और सनफार्मा के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।फेडरल रिजर्व के आश्वासन से बाजार में तेजी


घरेलू शेयर बाजार में लगातार बढ़त रही और यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया। रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा फेडरल रिजर्व ने आश्वासन दिया है कि अर्थव्यवस्था में सुधार आने तक वह असेट परचेज प्रोग्राम जारी रखेगा। इससे निवेशकों में भरोसा बना और बाजार में तेजी देखने को मिली।एफपीआई ने 1,981.77 करोड़ के खरीदे शेयर

एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, फाॅरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (एफपीआई) ने बुधवार को 1,981.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। मोदी ने कहा कि बाजार की मौजूदा स्ट्रेंथ को देखते हुए लग रहा है कि आने वाले कुछ समय तक बाजार में तेजी बनी रहेगी। इससे शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक में निवेश जारी रहेगा।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूट 51.34 डाॅलर प्रति बैरलएशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और टोक्यो के शेयर बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ जबकि सियोल के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में पाॅजिटिव नोट के साथ कारोबार शुरू हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत तेजी के साथ 51.34 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh