अमेरिकी राहत पैकेज की घोषणा से ग्लोबल मार्केट में सकारात्मक ट्रेंड रहा जबकि भारत सरकार के मदद की घोषणा से घरेलू बाजार में भी रौनक देखने को मिली।

मुंबई (पीटीआई) काेविड-19 को लेकर सरकारी मदद के आश्वासन के बाद बुधवार को बीएसई सेंसेक्स ने रिलायंस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के दम पर 1,862 अंकों की बड़ी छलांग लगाई। हालांकि लोगों को 21 दिन के लाॅकडाउन के बाद बाजार के रुख को लेकर आशंका थी। घरेलू बाजार को ग्लोबल मार्केट में सुधाराें से भी सहारा मिला। अमेरिकी अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए संसद और राष्ट्रपति 2 ट्रिलियन डाॅलर राहत पैकेज की घोषणा की है। सेंसेक्स 1,861.75 अंक या 6.98 प्रतिशत चढ़ कर 28,535.78 अंक पर बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्री टाॅप गेनर, इंडसइंड बैंक टाॅप लूजर

इसी तरह एनएसई निफ्टी 516.80 अंक या 6.62 प्रतिशत उपर 8,317.85 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 15 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। इसके बाद गेनर लिस्ट में कोटक बैंक, मारुति, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, एलएंडटी और एक्सिस बैंक रहें। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, आईटीसी और बजाज ऑटो टाॅप लूजर की लिस्ट में शामिल थे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh