जी हां सुनने में भले फिल्‍मी लगे लेकिन ये रीयल लाइफ की सच्‍ची कहानी है। बचपन में बिछड़े दो भाई एक पाकिस्‍तानी हो गया तो दूसरा हिंदुस्‍तानी। तकरीबन आधी सदी बीत जाने के बाद मिले भी तो एक तीसरे मुल्‍क की जमीन पर। आइए जानते हैं दो भाइयों के बिछड़ने और मिलने की करिश्‍माई कहानी...


;50 साल बाद दो भाईयों की तीसरे मुल्क में मुलाकातये दोनों भाई एक दूसरे से पूरे 50 साल बाद मिले। एक दूसरे को इतने सालों बाद देखकर वो बेहद खुश थे। उनको इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा था। बता दें की इस वक्त सरकार की उम्र 76 साल है और मम्मीकुट्टी की उम्र 75 साल।11 साल की उम्र में बिछड़ गया परिवार सेहमजा सरकार नाम का ये व्यक्ति जो अब एक पाकिस्तानी नागरिक है, 1951 में केरल में अपने परीवार से बिछड़ गया था। उस वक्त इनकी उम्र 11 साल थी। जानकारी के मुताबिक सरकार को घूमने का खासा शौक था। एक बार उसकी मां ने उसको घर के बाहर बेड़ चराने भेजा था और उसके बाद वो फिर कभी घर लौट कर ही नहीं आया।;
जान हथेली पर रखकर क्रॉस किया बॉर्डर


11 साल की उम्र में घर से निकल कर हमजा कोलकाता पहुंच गए थे। इसके बाद वो बांग्लादेश चले गए जहां पर थोड़े दिन घूमने के बाद वो पाकिस्तान के लिए निकल गए थे। पाकिस्तान पहुंचने के कुछ दिन बाद उनको अपने घर की याद सताने लगी तो 1968 में जान हथेली पर रखकर राजस्थान से बॉडर पार कर के वो हैदराबाद पहुंचे और वहां से उन्होंने अपनी मां को खत लिखा।फिर बिछड़ा तो 50 साल बाद मिलाखत मिलते ही मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होनें हमजा को केरल वापस आने के लिए कुछ पैसें भेजे। पैसे मिलते ही हमजा ने केरल की टिकट खरीदी और अपने घर वापस आ गया। अपने परिवार से मिलकर वो बेहद खुश था। उसके परिवार वालों ने केरल में ही घर के पास उसकी एक सब्जी की दुकान खुलवा दी थी ताकि वो अब उनके पास ही रहे, लेकिन 9 महीने तक ही वो वहां रूका और फिर कई चला गया। इसके बाद से उसके परिवार वालों को उसकी कोई सूचना नहीं मिली। इसके बाद पूरे 50 साल बाद अपने नाति-पोतें और सोशल मीडिया की मदद से वो एक दूसरे से दोबारा मिले।Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Ruchi D Sharma