-शनिवार सुबह ऑनलाइन टिकट के लिए निर्धारित गेटों ने नहीं किया काम

-पर्यटकों को आधा घंटे से अधिक समय तक उठानी पड़ी परेशानी

आगरा: शनिवार को पर्यटकों के लिए मौसम सुहावना हुआ तो ताज पर टर्न स्टाइल गेट परेशानी का सबब बन गए। सुबह पूर्वी और पश्चिमी गेट पर ऑनलाइन टिकट के लिए निर्धारित यह गेट खराब हो गए। इससे पर्यटकों को आधा घंटे से अधिक समय तक परेशानी उठानी पड़ी। गेट सही होने के बाद ही उन्हें प्रवेश मिल सका।

काम करना कर दिया बंद

ताज के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर बीते वर्ष जून में पर्यटकों की सुविधा के लिए सात-सात टर्न स्टाइल गेट लगाए गए थे। दोनों गेटों पर दो-दो टर्न स्टाइल गेट ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों के प्रवेश को हैं। शनिवार सुबह 6:30 बजे के करीब ऑनलाइन पर्यटकों वाले गेट ने तकनीकी खामी से काम करना बंद कर दिया। उस समय रेवती के बाड़े और पश्चिमी गेट पर सहेली बुर्ज के सामने विदेशी पर्यटकों की लाइन लगी थीं। प्रवेश नहीं मिलने से पर्यटक परेशान हो गए। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के अधिकारियों ने जानकारी होने पर उन्हें दुरुस्त कराया। इसमें करीब आधा घंटे से अधिक समय लगा। इसके बाद ही पर्यटकों को प्रवेश मिल सका।

Posted By: Inextlive