-14 अप्रैल से होंगे ऑडिशन, स्टेट के कई शहरों में मई से शुरू होगी शूटिंग

-1962 के भारत-चीन युद्ध में 72 घंटे तक चीन के सैनिकों से लड़े थे शहीद जसवंत सिंह

DEHRADUN : भ्फ् साल पहले यानी वर्ष क्9म्ख् में भारत-चीन युद्ध के दौरान शहीद हुए महावीर चक्र विजेता राइफलमैन जसवंत सिंह की देशभक्ति व शौर्यगाथा अब आपको सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी। शहीद जसवंत सिंह के डोभालवाला स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत में निर्देशक अविनाश ध्यानी ने कहा कि संध्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी।

उत्तराखंड के कलाकार होंगे शामिल

निर्देशक अविनाश ध्यानी के अनुसार देश में वार व उनके वीर नायकों पर कई फिल्में बनी हैं, लेकिन उत्तराखंड के वीर जांबाजों पर अब तक कोई भी फिल्म नहीं बनी। इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने उत्तराखंड के वीर शहीद जसवंत सिंह पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह ने युद्ध के मैदान में 7ख् घंटे तक चीनी सेना का लोहे के चने चबाने को मजबूर कर दिया था। जसवंत सिंह के बारे में बारीकी से जानने के लिए उनकी फैमिली के साथ कई पूर्व सैनिकों से भी बात की। फिल्म में अधिकतर आर्टिस्ट उत्तराखंड से होंगे। ऑडिशन क्ब् अप्रैल से शुरू किए जाएंगे। शूटिंग दून के अलावा चोपता, हर्षिल, तवांग और जसवंतगढ़ में होगी। इस मौके पर जसवंत सिंह की मां लीला देवी व भाई विजय सिंह रावत भी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive