पाकिस्‍तान के पूर्व आलराउंडर शाहिद अफरीदी के बारे मे कहते हैं वह कभी बूढ़े नहीं हुए। न जाने कितनी बार वह रिटायर होकर वापस खेलने आए। 37 साल के हो चुके शाहिद फिलहाल पाकिस्‍तान सुपर लीग में खेलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक मैच में उन्‍होंने ऐसा कैच पकड़ा कि लोग हैरान रह गए। आइए जानें विश्‍व क्रिकेट में कौन हैं 10 सबसे बेहतरीन फील्‍डर्स...

अफरीदी का वो शानदार कैच
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का तीसरा सीजन शुरु हो गया है। शुक्रवार को कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में कराची की टीम से खेल रहे शाहिद अफरीदी ने बाउंड्री लाइन पर इतना जबर्दस्त कैच पकड़ा कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। अफरीदी ने छक्का जाती गेंद को एक हाथ से उछाल दिया और वापस आकर उसे पकड़ लिया। अफरीदी ने यह तब किया जब उनकी उम्र 37 साल हो चुकी है और वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

Shahid Afridi is truly an ageless cricketer. 21 years after his debut he is still finding ways to entertain the crowd. The catch by him today, without exaggeration, is the greatest effort by a Pakistani fielder on the boundary. He’s the real Karachi King! pic.twitter.com/JRBHPIZvMA

— Mazher Arshad (@MazherArshad) 23 February 2018

ये हैं दुनिया के 10 बेस्ट फील्डर्स :
एबी डिविलियर्स
क्रिकेट के शौकीन और एबी डिविलियर्स की टीम के खिलाफ खेलने वाले अच्छी तरह जानते हैं कि मैदान के उस क्षेत्र में शॉट लगाना खतरे से खाली नहीं है जहां डिविलियर्स खड़े हों। अगर एबी कीपिंग कर रहे हैं तो वो सेकेंड स्लिप तक छलांग लगा कर कैच पकड़ने की काबिलियत रखते हैं। विस्फोटक बल्लेबाज एबी बल्ले से ही नहीं बल्कि अपनी फील्डिंग से अपनी टीम के टारगेट को बड़ा कर देते हैं क्योंकि वे 15 से 20 रन तक बचा लेते हैं।

फॉफ डु प्लेसिस
दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डु प्लेसिस भी इसी फेहरिस्त में शामिल है। दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट की पहचान उसके फील्डर्स से ही इतनी ज्यादा क्यों है उसकी एक वजह डु प्लेसिस भी हैं।

ब्रैंडन मैक्कुलम
फील्डिंग के मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैक्कुलम का नाम भी सम्मान से लिया जाता है। हालाकि अब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलते पर उन्होंने क्षेत्ररक्षण में स्तर का पैमाना काफी ऊंचा कर दिया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari