राजधानी में शकूरबस्‍ती में झुग्‍गियां गिराए जाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है और इस मुद्दे पर नेताओं के बयान भी आ रहे हैं। जहां एक ओर आप के विरोध के जवाब में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस पर बहस का निमंत्रण दिया है वहीं केजरीवाल ने कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को बच्‍चा बता दिया है।

राहुल को बताया बच्चा
खबरों के अनुसार आम आदमी पार्टी शकूरबस्ती ममाले को लेकर टीएमसी के साथ संसद के बादर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। आप के इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान दिया था कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है तो फिर प्रदर्शन क्यों कर रही है। राहुल गांधी का यह बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नागवार गुजरा है और उन्होंने कह दिया कि राहुल गांधी अभी बच्चे हैं उन्हें नहीं पता कि रेलवे केंद्र सरकार के अधीन हैं। उनकी पार्टी ने ये बात उन्हे नहीं बताई है।

राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं। उनकी पार्टी ने शायद उन्हें बताया नहीं की रेल्वे केंद्र सरकार के अंडर आती है, दिल्ली सरकार के नहीं।

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 14, 2015


रेलमंत्री ने दिया बहस का निमंत्रण
इसी बीच शकूरबस्ती झुग्गियां ढहाए जाने को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में बयान दिया है। उन्होंने साफ किया कि शकूरबस्ती में झुग्गियां ढहाए जाने पर एक बच्चे की मौत का इल्जाम गलत है। ये मौत अतिक्रमण हटाए जाने से पहले हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि लगातार नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण वाले स्थान को खाली नहीं कराया गया। ऐसे अतिक्रमण गंदगी की मुख्य वजह होते हैं। दिल्ली के सीएम के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि मैं खुद अरविंद केजरीवाल से मिलकर अतिक्रमण के मुद्दे पर बात करूंगा। ज्ञात हो इस मामले में एक छह साल के बच्चे की मौत होने पर सारा बबाल खड़ा हुआ है।

 

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth