बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी इस समय जबरदस्‍त सुर्खियों में छाई हुई हैं। कारण है इनका जॉर्ज ओरवेल की बुक 'एनिमल फार्म' को लेकर गलत जानकारी देना। इधर शिल्‍पा ने बुक को लेकर गलत इन्‍फॉर्मेशन दी उधर ट्विटर पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गईं वह। ऐसे में कुछ लोगों ने उनके नाम पर ये मजाक तक कर दिया है कि अगर उनको बच्‍चों की किताब पढ़नी है तो सबसे पहले इन इंडियन राइटर्स को पढ़ लें। खैर कौन से हैं वो इंडियन राइटर्स उनके बारे में भी हम जानेंगे लेकिन पहले जानेंगे कि आखिर क्‍या हुआ शिल्‍पा के साथ पूरा वाक्‍या।


ये है पूरा वाक्या
खबर है कि ‘काउंसिल ऑफ स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन’ (ICSE) ने 2017-2018 से शुरू होने वाले सत्र के पाठ्यक्रम में जूनियर और मिडिल स्कूल के छात्रों के लिए इंग्लिश लिट्रेचर में हैरी पॉटर सीरिज को शामिल करने का फैसला किया है। इस बारे में एक अखबार ने शिल्पा से सवाल कर लिया। अखबार के उस सवाल के जवाब में शिल्पा ने कहा कि उन्हें लगता है कि 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' और 'हैरी पॉटर' को सिलेबस का हिस्सा बनाना एक बड़ा कदम है। इससे बहुत कम उम्र के लोगों में कल्पनाशीलता और रचनात्मकता पैदा होगी। आगे उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि 'लिटिल वुमन' जैसी किताबों से भी छोटी उम्र में महिलाओं का सम्मान करने की भावना पैदा होगी। सिर्फ यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि इसमें एनीमल फार्म को भी शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि इससे छोटे बच्चों को जानवरों से प्रेम करने और देखभाल करने की सीख मिलेगी। उनके इस ट्वीट के बाद #ShilpaShettyReviews ट्विटर पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड करने लगा। ऐसे में एक ने लिखा कि शिल्पा शेट्टी, बच्चों को 'वोल्फ ऑफ वाल स्ट्रीट' देखनी चाहिए। यह उस भेड़िये के बारे में है जिसने कड़ी मेहनत की और शेयर ब्रोकर बन गया। सिर्फ यही नहीं शिल्पा के लिए ये सलाह भी है कि इनको बच्चों से रिलेटेड इन राइटर्स की किताबें जरूर पढ़नी चाहिए। अनंत पाई या अंकल पाई 70 और 80 के दशक में अनंत पाई बच्चों के बीच अंकल पाई के नाम से मशहूर थे। अंकल पाई को मनोरंजन के साधन कॉमिक्स की मदद से बच्चों को हमारी पौराणिक कथाओं से जोड़ने वाला सूत्रधार कहा जाता है। इनको कॉमिक्स के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। इन्होंने 'तंत्री द मंत्री', 'कालिया द क्रो' और 'शिकारी संभू' जैसी किताबें लिखीं। बच्चों की पसंदीदा किताबों और राइटर्स में इनका नाम सबसे ऊपर शामिल है।   रस्किन बॉन्ड रस्िकन बॉन्ड बच्चों के पसंदीदा दूसरे बेहतरीन राइटर हैं। इन्होंने 'लिटिल ब्वॉय' नाम के करेक्टर को इजाद किया था। इनकी ज्यादातर रचनाएं इनके नाम से जुड़ी हुई हैं। जैसे 'रस्टी एंड द लैपर्ड' और 'रस्टी रन्स अवे'। उनकी कहानियों के पात्र बेहद दिलचस्प होते हैं। जैसे वनस्पती, पहाड़ियां, लैंडस्केप, मौसम और पहाड़ी जगह के जीव-जंतु। इन्होंने बच्चों के लिए अब तक 30 से ज्यादा किताबें लिखीं हैं। Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma