महाराष्‍ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने आज अपने मुखपत्र सामना के जरिए राज्‍य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि महाराष्‍ट्र सरकार को पाकिस्‍तानी कलाकारों के लिए रेड कार्पेट बिछाने से बचना चाहिए।


हिमाचल के सीएम ने लिखा था केन्द्र को पत्रहिमाचल प्रदेश के सीएम द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच हिमाचल में होने वाले टी-20 मैच को रोकने के लिए केन्द्र को पत्र लिखने के लिए वीरभद्र सिंह की तारीफ करते हुए शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को हिमाचल के मुख्यमंत्री से सीख लेनी चाहिए। चेतावनी भरे लहेजे में लिखते हुए शिवसेना ने कहा कि अच्छा होगा कि सत्ता में बैठे हुए लोग महाराष्ट्र में भारत पाकिस्तान के बीच मैच रखने की बात ना करें। शिवसेना ने केन्द्र को चेताया
सामना ने लिखा है कि वो वीरभद्र सिंह के उस कदम का स्वागत करते हैं जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि उनका राज्य पाकिस्तानी खिलाडि़यों की सुरक्षा सुनिश्चत नहीं कर सकता है। यहां पठानकोट हमले में शहीद हुए जवानों का लूह अब भी ताजा है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर धर्मशाला में प्रस्तावित भारत पाकिस्तान टी-20 मैच का ये कहते हुए विरोध किया था कि ऐसा करना शहीदों के परिवारों का अपना होगा।

Posted By: Prabha Punj Mishra