आखिरकार मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज‍ सिंह को अपने रुख से पलटी मारनी ही पड़ी। जनमत के साथ जो चलना था। दरअसल घूमफ‍िर कर शिवराज सिंह को भी मजबूरन जनता की आवाज में आवाज मिलानी ही पड़ी। यहां बात हो रही है व्यापमं घोटाले को लेकर। जानकारी के अनुसार लगातार आलोचनाओं के घेरे में घिरते जा रहे शिवराज सिंह चौहान ने अब व्‍यापमं मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।

कुछ ऐसा बोले शिवराज
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में मध्यप्रदेश सरकार हाईकोर्ट से सीबीआई जांच की सिफारिश करती है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें इस बात की पूरी उम्मींद है कि सीबीआई अपनी गहन जांच से इस पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी। उनका कहना है कि अब तो सच को सामने आने से कोई नहीं रोक सकता।     
 
विपक्ष को भी नहीं छोड़ा
वहीं दूसरी ओर मौके की नजाकत को देखते हुए उन्होंने विपक्ष को भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी को तो जैसे इस मामले पर कोई लेना-देना ही नहीं है। वो पार्टी तो सिर्फ उनकी छवि को खराब करना चाहती है। इसी जद्दोजहद में लगी रहती है। शिवराज सिंह ने कहा कि उस पार्टी का सिर्फ एक उद्देश्य है, वह यह कि किसी न किसी जुगत से उनको घेरे।
अपनी बात भी बोल ही गए आखिर  
इसके अलावा शिवराज सिंह बोले कि बहुत जल्द ही वो इस मामले में हाईकोर्ट को पत्र लिखेंगे। पत्र में सीबीआई जांच को लेकर अनुरोध किया जाएगा। मौके पर उन्होंने ये भी कहा कि वैसे हाईकोर्ट की ही निगरानी में SIT जांच पहले से ही चल रही है। उस जांच से वो खुद और हाईकोर्ट दोनों ही संतुष्ट हैं। इसके बावजूद CBI जांच को लेकर लगातार सवाल पर सवाल उठ रहे हैं। अब इन सवालों के जवाब मिलने भी तो जरूरी हैं।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma