शिवसेना ने सपा नेता आजम खां पर जम कर भड़ास निकालते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह को भी लपेट लिया और कहा कि मुलायम को देशभक्ति साबित करने के लिए आजम को धक्के दे कर पार्टी से निकाल देना चाहिए।


सामना में लिखें लेख कहा आजम देशद्रोही दादरी मामले को लेकर बवाल अब तक थमा नहीं है। घटना की जांच और दोषियों के सजा दिलाने से हट कर राजनेता इस पर राजनीति किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को मुसलमानों के हक के लिए यूनाइटेड नेशन में शिकायत की बात करने वाले यूपी के शहरी विकास मंत्री आजम खान पर शिव सेना ने निशाना साधा है। अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने आजम खान को देशद्रोही बताते हुए उन्हें पार्टी से निकाले जाने की मांग तक रख दी है। सामना में छपे लेख में शिवसेना ने आजम खान पर यह भी आरोप लगाए हैं कि उन्होंने हिंदुस्तान की धज्जियां उड़ा दी है।मुलायम करें देश भक्ति साबित


लेख में लिखा गया है कि, आजम खान एक नापाक आदमी की तरह घरेलू विवाद को यूनाइटेड नेशंस में ले जाकर देश की धज्जियां उड़ाने का काम कर रहे हैं। इसके लिए आजम को इस्तीफा देना चाहिए और अगर मुलायम सिंह में देशभक्ति बची है तो वो आजम का इस्तीफा मांगे।' बल्कि 'आजम को हकालो' शीर्षक से लिखे लेख में शिवसेना ने कहा है कि सपा सुप्रीमो को तो आजम को पीठ पर लात मार कर निकाल देना चाहिए। आजम लिखा यूएन महासचिव को पत्र

गौरतलब है कि दादरी कांड को लेकर आजम खान ने यूएन महासचिव बान की मून को एक पत्र लिखते हुए मांग की है कि देश में मुस्लिमों की दुर्दशा पर वो ध्यान दें। सामना में इसे देशद्रोह बताते हुए लिखा गया है कि आजम खान को देश के किसी भी संवैधानिक पद पर रहने का अधिकार नहीं है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth