आगरा में यूपी पुलिस का वो भयानक चेहरा देखने को मिला जो शायद कोई भी नहीं देखना चाहेगा। शहर के नजदीक दिल्‍ली कानपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से गिरकर एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। उसके हाथ पैर कट चुके थे और उसे जल्‍दी से जल्‍दी इलाज की जरूरत थी लेकिन पुलिस उसी हालत में उससे घर और थाने का पता पूछती रही। देर से इलाज मिलने के कारण युवक की मौत हो गई है।

आगरा के कस्बा बरहन के नगला राय के पास खंभा नंबर 126335 पर सुबह करीब 9:21 बजे दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस नंबर 2816 से एक युवक गिर गया। गिरते ही वह पहियों की चपेट में आ गया। उसका दाहिनी हाथ कट के अलग हो गया।  दोनों पैर भी ट्रेन के पहिये की चपेट में आकर लहूलुहान हो गए। ट्रैक के पास ही माता का मंदिर है। नवरात्रि के चलते भक्तों का आना जाना लगा हुआ था। युवक के गिरते ही लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने जल्दी से बरहन स्टेशन पर इसकी सूचना दी, लेकिन काफी देर तक कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं  पहुंचा। जिस स्थान पर हादसा हुआ उस स्थान से आरपीएफ चौकी महज 300 मीटर की दूरी पर है। इसके बाद भी आरपीएफ मौके पर नहीं आई। जिस लाइन के बराबर से युवक पड़ा हुआ था।  उस ट्रेक पर दूसरी ट्रेनों का गुजरना शुरू हो गया।  ट्रेन के आने पर लोग पीछे हट जाते और फिर पास आ जाते।  मौके पर भीड़ तो जमा थी लेकिन उसे कोई नहीं उठा रहा था।

काफी देर बाद कुछ लोगों ने युवक को ट्रैक के बराबर से हटा कर दूर कर दिया। उस दौरान धूप काफी तेज हो गई।  एक तरफ ट्रेन की चपेट में आने से युवक तड़प रहा था दूसरी तरफ तेज धूप से गर्म हुए पत्थर उसे जला रहे थे लेकिन पुलिस तब तक मौके पर नहीं आई। सुबह 10:50 पर बरहन चौकी की पुलिस ट्रेक पर आई। जब तक हादसे को डेढ़ घंटा बीच चुका था। इस दौरान भी युवक को भेजने का इंतजाम न कर पुलिस उससे इंक्वारी करने लगी उसका नाम-पता और थाने का नाम आदि पूछने लगी। जबकि उसे तुरंत उपचार की जरुरत थी। एम्बुलेस घटना स्थल से मात्र 11 किमी. दूर थी फिर भी उसे आने में डेढ़ घंटा लगा। पुलिस द्वारा देर से अस्पताल पहुंचाने के कारण उसे देर से इलाज मिला,जिस कारण युवक की मौत हो गई। ऐसा लगता है कि पुलिस के लिए किसी की जान से ज्यादा कीमत अपना रजिस्टर मेंटेन करने की होती है।

 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra