आईपीएल 2018 के 26वें मुकाबले में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने जबर्दस्‍त वापसी की है। अंक तालिका में सबसे नीचे स्‍थित दिल्‍ली ने शुक्रवार को केकेआर को 51 रन से हराकर टूर्नामेंट में खुद को जिंदा रखा है। इस मैच में जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्‍होंने पहली बार कप्‍तानी ही नहीं रिकॉर्डतोड़ पारी भी खेली।


श्रेयस के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्डआईपीएल 2018 में गौतम गंभीर की जगह दिल्ली के कप्तान बनाए गए युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पहले ही मैच में तूफान मचा दिया। श्रेयस ने यह पारी ऐसे समय खेली जब दिल्ली डेयरडेविल्स को इसकी जरूरत थी। 23 साल के इस बल्लेबाज ने न सिर्फ कप्तानी बल्िक बैटिंग में भी झंडे गाड़ दिए। केकेआर को 55 रन से हराने में श्रेयस का अहम योगदान रहा। इस युवा बल्लेबाज ने 40 गेंदों में 93 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 3 चौके और 10 छक्के मारे। इसी के साथ श्रेयस आईपीएल में कप्तान के तौर पर पदार्पण करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बतौर कप्तान पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 4 कप्तान 1. श्रेयस अय्यर(दिल्ली डेयरडेविल्स) - 93 रनविरुद्ध - कोलकाता नाइट राइडर्ससाल - 2018
2. एरोन फिंच (पुणे वारियर्स) - 64 रनविरुद्ध - किंग्स इलेवन पंजाबसाल - 20133. मुरली विजय (किंग्स इलेवन पंजाब) - 55 रनविरुद्ध - गुजरात लायंससाल - 20164. एडम गिलक्रिस्ट (डेक्कन चार्जर्स) - 54 रनविरुद्ध - चेन्नई सुपर किंग्ससाल - 2008

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari