पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एसआईआई ने प्रोटीन आधारित नोवावैक्स की वैक्सीन कोवोवैक्स का निर्माण शुरू कर दिया है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि जुलाई से बच्चों में नोवावैक्स वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल शुरू होगा।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। कंपनी के सीईओ ने शुक्रवार को एक ट्वीट साझा करते हुए कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस सप्ताह से पुणे स्थित इकाई में कोवोवैक्स के पहले बैच का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस वैक्सीन को नोवावैक्स द्वारा विकसित किया गया है। हाल ही में किए गए तीसरे चरण के ट्रायल में कोवावैक्स वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ 90 प्रतिशत कारगर पाई गई है।18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर टीका कारगर


अमेरिका में किए गए ट्रायल में यह पाया गया है कि वैक्सीन की दो डोज लगने के बाद कोविड-19 की माॅडरेट तथा सीवियर बीमारी में 100 प्रतिशत सुरक्षा मिल रही है। पूनावाला ने कहा कि यह वैक्सीन 18 वर्ष से कम उम्र की हमारी भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित करने में पूरी तरह सक्षम है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसआईआई कोवावैक्स वैक्सीन के दूसरे तथा तीसरे चरण का ट्रायल 920 बच्चों में किया जाएगा। इनमें 460 बच्चे 12-17 वर्ष की आयु तथा इतने ही 2-11 वर्ष की आयु के बच्चे शामिल हैं।वैक्सीन निर्माण तथा आपूर्ति के लिए लाइसेंस

अगस्त 2020 में नोवावैक्स तथा एसआईआई ने अमेरिकी बायोटेक्नोलाॅजी कंपनी के तहत एक समझौते की घोषणा की थी। एसआईआई को वैक्सीन के निर्माण तथा निम्न व मध्यम आय वाले देशों में आपूर्ति के लिए लाइसेंस दिया गया है। मार्च 2021 में सीईओ पूनावाला ने कहा था कि इस वर्ष सितंबर में कोवावैक्स लांच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में वैक्सीन ट्रायल शुरू हो गया है। वैक्सीन का निर्माण नोवावैक्स तथा एसआईआई के साझेदारी में किया जाएगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh