एक पुलिसकर्मी के हाथों संत भिंडरावाला का पोस्टर फटने के चलते जलंधर में शुरू हुआ बवाल और नाराज सिख संगठनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया.


बैसाखी मेले के दौरान बुधवार देर शाम एक पुलिस कर्मी की ओर से संत भिंडरावाला का पोस्टर फाड़ने के मामले में सिख संगठनों ने वीरवार रात साढ़े 8 बजे राष्ट्रीय मार्ग जाम कर दिया. यह जाम देर रात तक जारी था. इस मामले को लेकर दर्जनों सिख संगठन डीएसपी रंजीत सिंह रंधावा से मिलकर पोस्टर फाड़ने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करने गए थे. शाम 6 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर साढ़े 8 बजे दयालपुर के पास गुरुद्वारा बुंगा साहिब के सामने दर्जनों सिख संगठनों ने राष्ट्रीय मार्ग का रास्ता बंद कर दिया और खुद सड़क के बीच बैठ गए.
हालाकि शाम को पुलिस की ओर से माफी मंगवाने की बात भी चल रही थी, लेकिन इस बात पर दोनों पक्षों में समझौता नहीं हो पाया था. राष्ट्रीय मार्ग जाम होने के बाद मौके पर एसएसपी देहात जसप्रीत सिंह सिद्धू, एसडीएम-2 वरिंदर पाल सिंह बाजवा, एसपी खख व दर्जनों पुलिस कर्मी जाम वाले स्थान पर पहुंचे. इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने सिख संगठनों के बाबा अजीत सिंह बुंगा साहिब वाले, सुखजीत सिंह खोसे (सतकार कमेटी लोहियां), गुरप्रीत सिंह खालसा, मनजीत सिंह, गुरमीत सिंह सिख यूथ ऑफ पंजाब से बातचीत की, लेकिन देर रात तक समस्या सुलझ नहीं पायी थी और राष्ट्रीय मार्ग पर जाम लगा हुआ था. News courtesy jagran.com

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth