- पटना जंक्शन से बरामद 47 किलो चांदी से कनेक्शन होने की संभावाना

PATNA CITY : सेल्स टैक्स की रेड में बाकरगंज से बरामद भ्00 किलो चांदी के मामले को पटना रेल पुलिस भी खंगालेगी। सोमवार को बाकरगंज के एआर इंटरप्राइजेज में रेड कर सेल्स टैक्स की टीम ने दो करोड़ की चांदी जब्त की थी। जब्त चांदी का लेखा-जोखा एआर इंटरप्राइजेज के मालिक ने सेल्स टैक्स की टीम को नहीं दिया है। इस वजह से रेल पुलिस ने इस मामले को अपने रडार पर ले लिया है। दरअसल, ख्म् जुलाई की रात पटना जंक्शन पर पिकेटिंग के दौरान रेल पुलिस ने आगरा के उपेंद्र कुमार और बलबीर सिंह को ब्7 किलो चांदी के साथ पकड़ा था, जिसकी कीमत करीब ख्0 लाख रुपए थी। जब्त चांदी का कोई लेखा-जोखा नहीं था। इस वजह से रेल पुलिस को चांदी की तस्करी का शक है। बाकरगंज से ही चांदी की खरीददारी कर दोनों आगरा लौट रहे थे। सूत्रों की मानें तो रेल पुलिस की टीम दोनों ही मामलों को जोड़कर देख रही है। इसलिए रेल पुलिस की टीम बुधवार को सेल्स टैक्स ऑफिस जाएगी और उनके द्वारा जब्त चांदी के पूरे मामले को खंगालेगी। यह जानकारी रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने दी है।

रिमांड के दौरान खुलासे की उम्मीद

रेल पुलिस जल्द ही पकड़े गए उपेंद्र और बलबीर को रिमांड पर लेगी। रेल पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान उपेंद्र और बलबीर काफी कुछ खुलासा कर सकते हैं। इसलिए दो-तीन दिनों में दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

Posted By: Inextlive