कृपालुजी महाराज मंदिर से दर्शन कर ऊंचाहार लौट रही दर्शनार्थियों से भरी सफारी गाड़ी हादसे का शिकार हो गर्इ। इस दौरान छह श्रद्धालुओं की मौत हो गर्इ है।

घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : प्रतापगढ़ के मनगढ़ स्थित कृपालुजी महाराज मंदिर से दर्शन कर ऊंचाहार लौट रही दर्शनार्थियों से भरी सफारी गाड़ी रविवार को लखनऊ-इलाहाबाद राजमार्ग पर अरखा गांव के पास ट्रक में टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत छह की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिये जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।

तीखे मोड़ पर हुआ ये दर्दनाक हादसा

ऊंचाहार के लबेदवा गांव से एक परिवार व उनके रिश्तेदार समेत 10 लोग कृपालु जी महराज के मंदिर में दर्शन के लिए रविवार सुबह निकले थे। दर्शन के बाद सभी वापस आ रहे थे। लखनऊ-इलाहाबाद हाइवे पर अरखा गांव के पास एक ट्रक मुड़ रहा था। मोड़ पर अचानक ट्रक सामने आ जाने पर सफारी के ड्राईवर का नियंत्रण गड़बड़ा गया और वह सीधे ट्रक में जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सफारी पूरी तरह तहस-नहस हो गई।
कोमल को छोड़ सभी की हालत गंभीर
पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी ऊंचाहार पहुंचाया। जहां अनूपा (45), उनके बेटे प्रिंस (12) व बेटी परी (3), आराध्या (2) और केशकली (58) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सफारी ड्राईवर अंकुश (22), अनीता (12), सोनम (24), कोमल (14) और अरविंद कुमार को जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान सफारी ड्राईवर अंकुश की भी मौत हो गई। डॉक्टर्स के मुताबिक कोमल को छोड़कर सभी घायलों की हालत गंभीर है।

लालू की सालियों के नाम जलेबी-रसगुल्ला और पान, राजद प्रमुख की ये 10 बातें कम ही लोग हैं जानते

दुष्कर्म मामलों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट पर लाॅ मिनिस्ट्री भेजेगी प्रस्ताव, कैबिनेट करेगी फैसला

Posted By: Shweta Mishra